टेक-ऑटो

Amazon Prime यूजर्स को लगा बड़ा झटका, पासवर्ड शेयरिंग के बदले नियम; अब केवल इतने डिवाइस में कर सकेंगे साइन इन

नेटफ्लिक्स की राह पर चलते हुए, अब अमेजन प्राइम 2025 से भारत में पासवर्ड शेयरिंग नियमों पर सख्ती करने जा रहा है।

Published by
अंशु   
Last Updated- December 22, 2024 | 7:39 PM IST

Amazon Prime changed password sharing rules: नए साल से पहले अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अपने प्राइम मेंबर्स को बड़ा झटका दिया है। नेटफ्लिक्स की राह पर चलते हुए, अब अमेजन प्राइम 2025 से भारत में पासवर्ड शेयरिंग नियमों पर सख्ती करने जा रहा है। नए नियमों के तहत, यूजर्स अधिकतम पांच डिवाइस पर लॉगिन कर सकेंगे, जिनमें से केवल दो टीवी हो सकते हैं। यह भारतीय ग्राहकों के लिए उपयोग की शर्तों में एक बड़ा बदलाव है। नियमों में बदलाव से पहले, अमेजन प्राइम मेंबर्स बिना किसी खास सीमा के 10 डिवाइस में लॉग इन कर सकते थे।

अब केवल 5 डिवाइस में साइन इन कर सकेंगे यूजर्स

अमेजन की ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, प्राइम वीडियो ने एक ई-मेल के माध्यम से यूजर्स को नियमों में हुए इस बदलाव की जानकारी दी। अमेजन ने प्राइम मेंबर्स को भेजे ई-मेल में कहा, “आपकी प्राइम सदस्यता के हिस्से के रूप में, आप और आपके परिवार को अधिकतम पांच डिवाइस पर प्राइम वीडियो का आनंद लेने का अधिकार है। जनवरी 2025 से, हम भारत में अपने उपयोग की शर्तों को अपडेट कर रहे हैं, जिसके तहत पांच डिवाइस में से केवल दो टीवी शामिल हो सकेंगे। आप अपनी डिवाइस को सेटिंग्स पेज पर मैनेज कर सकते हैं या अधिक डिवाइस पर प्राइम वीडियो देखने के लिए एक और प्राइम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।”

Also read: क्या 2025 में RBI रीपो रेट में करेगी बढ़ोतरी? नए मुखिया के रुख पर होंगी सभी की निगाहें

प्राइम वीडियो अपने शो और फिल्मों में विज्ञापन दिखाएगा

प्राइम वीडियो ने अपने यूजर्स को लगातार दूसरा झटका दिया हैं। इससे पहले अमेजन प्राइम वीडियो अगले साल से भारतीय दर्शकों को अपने शो और फिल्मों में विज्ञापन दिखाने की घोषणा कर चुका है। हाल ही में, कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह घोषणा की और बताया कि यह कदम कंटेंट में निवेश के लिए फंड जुटाने के मकसद से उठाया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हमारा लक्ष्य पारंपरिक टीवी और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में विज्ञापनों की संख्या को काफी कम रखना है। इसके अलावा हम एक नया एड-फ्री विकल्प भी पेश करेंगे, जिसकी कीमत की जानकारी बाद में शेयर की जाएगी। अच्छी बात यह है कि 2025 में प्राइम मेंबरशिप की मौजूदा कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।

First Published : December 22, 2024 | 7:14 PM IST