BS
ओला इलेक्ट्रिक के ‘ऑफ बोर्ड चार्जर’ की कीमत उपभोक्ताओं को वापस करने के लिए तैयार हो चुकी है। इसके बाद अन्य तीन कंपनियां आर्थर, टीवीएस और विदा भी उपभोक्ताओं को यह राशि वापस करने के लिए तैयार हो गई हैं। इन तीन दुपहिया कंपनियों ने बुधवार को भारी उद्योग मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि वे भी उपभोक्ताओं को यह राशि लौटाने के लिए तैयार हैं। इन चार बकाएदार ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स (ओईएम) को कुल 287 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।
कंपनियां धन लौटाने के अलावा इस पर भी सहमत हो गई हैं कि वे स्कूटर के एक्स फैक्टरी मूल्य में ऑफ बोर्ड चार्जर को भी शामिल करेंगी। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इन पत्रों की प्रति को देखा है।
बेंगलूरु स्थित आर्थर 450एक्स दोपहिया इलेक्ट्रिक मॉडल के 95,000 उपभोक्ताओं को 140 करोड़ रुपये वापस करेगी। इसके अलावा भारी उद्योग मंत्रालय आर्थर से कम बैटरी की क्षमता के लिए 25 करोड़ रुपये वसूलेगा।
आर्थर ने अपग्रे़डिड सॉफ्टवेयर नहीं खरीदा था। दूसरी तरफ टीवीएस को टीवीएस आईक्यूब मॉडल को मई 2022 से मार्च 2023 तक खरीदने वाले 87 हजार ग्राहकों को 15.61 करोड़ रुपये वापस करेगी। हीरो कॉर्प ई-2 डब्ल्यू के वीडा वी 1 प्लस और वीडा वी 1 प्रो मॉडलों को खरीदने वाले 1100 उपभोक्ताओं को 2.23 करोड़ रुपये वापस करेगी।