भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार
अन्य समाचार बेमेल मुकाबले मैं जिम्बाब्वे का सामना दक्षिण अफ्रीका से
'

बेमेल मुकाबले मैं जिम्बाब्वे का सामना दक्षिण अफ्रीका से

PTI

- September,19 2012 1:43 PM IST

अपने पर लगा चोकर्स का ठप्पा मिटाने को बेताब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में कल जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से भिड़ेगी ।

ग्रुप सी के इस बेमेल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिये चुनौती कतई मुश्किल नहीं है । दूसरी ओर पहले मैच में श्रीलंका से हारे जिम्बाब्वे को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।

आईसीसी के टूर्नामेंटों में खिताबी जीत से अब तक महरूम दक्षिण अफ्रीका दबाव के आगे घुटने टेकने वाले चोकर्स के रूप में बदनाम है । उसके लिये यह मुकाबला हालांकि निहायत बेमेल है । हर विभाग में दक्षिण अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे पर भारी है ।

दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 100 रन पर सिमट गई थी । चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके जबकि दो ने दोहरा अंक नहीं छुआ ।

कप्तान ब्रेंडन टेलर ने हालांकि कहा कि उनकी टीम इस स्कोर से कहीं बेहतर है ।

उन्होंने कहा , हमारी टीम काफी बेहतर है । वैसी नहीं है जैसा पहले मैच के स्कोर से लगता है । हमने काफी मेहनत की है ।

जिम्बाब्वे की गेंदबाजी भी औसत रही और छह गेंदबाज सिर्फ एक विकेट ले सके ।

संबंधित पोस्ट