सानिया ने यहां एक टाक शो में कहा, मुझे लगता है कि भारत में महिला सेलीब्रिटी होना सबसे मुश्किल चीज है। लोग आपसे काफी तरह की चीजें पूछते हैं, आप क्या पहनते हो, आप कैसे बोलते हो, आपके बच्चे कब होंगे तथा अन्य चीजें।
सानिया ने खेलों में महिलायें के बारे में बात करते हुए महिला खिलाडि़यों से छोटी चीजों से आगे देखने को कहा। उन्होंने साथ ही कहा कि पहले उन्हें खुद के प्रति रवैया बदलना चाहिए।
उन्हांेने कहा, जब एक महिला अपने तरीके से कुछ करना चाहती है तो उसकी आलोचना की जाती है, उसे बागी कहा जाता है।
सानिया ने कहा, मुझे :भी: आक्रामक कहा गया था। हालांकि मैंने अपने पक्ष पर कायम रही और आज मैं इस स्थान पर हूं। हमें इस पुरूषवादी समाज में आगे बढ़ने के लिये लड़ना पड़ता है।
उन्होंने महिला खिलाडि़यों को सलाह दी कि वे इस तरह की आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दें।
सानिया ने कहा, लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके बच्चे कब होंगे। लेकिन वे यही सवाल मेरे पति :पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक: से नहीं पूछते।