आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता वाला मंत्री समूह रंगराजन समिति द्वारा सुझाए गई कीमत प्रणाली पर विचार करेगा। इस प्रणाली के तहत गैस की कीमत मौजूदा 4.2 डालर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर लगभग आठ डालर प्रति एमएमबीटीयू करना प्रस्तावित है।
उल्लेखनीय है कि बिजली मंत्रालय, उर्वरक मंत्रालय तथा व्यय विभाग गैस कीमतों में बढोतरी का विरोध कर रहा है। वहीं उद्योग विशेषग्यों का मानना है कि दरों में बढोतरी लंबे समय से लंबित है और इससे घरेलू उत्खनन को प्रोत्साहन मिलेगा।
भाषा