खेल

PV Sindhu 17वें नंबर पर खिसकीं, पिछले एक दशक में सबसे खराब रैंकिंग

सिंधू की एक दशक से अधिक समय में यह सबसे खराब रैंकिंग है। वह पिछली बार जनवरी 2013 में 17वीं रैंकिंग पर काबिज थीं।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 18, 2023 | 8:25 PM IST

चोट के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए पीवी सिंधू (PV Sindhu Ranking) मौजूदा सत्र में एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। इससे उनकी रैंकिंग पर भी असर पड़ा और वह 17वें स्थान पर खिसक गयी।

सिंधू की एक दशक से अधिक समय में यह सबसे खराब रैंकिंग है। वह पिछली बार जनवरी 2013 में 17वीं रैंकिंग पर काबिज थीं। यह भारतीय खिलाड़ी 2016 से शीर्ष 10 में शामिल थी और अप्रैल 2016 में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं।

दुनिया की पूर्व नंबर दो खिलाड़ी सिंधू को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में खिताबी जीत के दौरान टखने में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ हो गया था। सिंधू को उम्मीद होगी कि वह अगले साल अप्रैल में खत्म होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय के दौरान फॉर्म हासिल कर लेंगी। यह 28 साल की खिलाड़ी फरवरी में कोरिया के कोच पार्क ताये-संग से अलग हो गयी थी।

सिंधू अभी साइ की कोच विधि चौधरी की सेवाएं ले रही थी। मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप, स्विस ओपन और स्पेन मास्टर्स के दौरान विधि के उनके साथ यात्रा करने के लिए वित्तीय सहायता देने के उनके प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

सिंधु ने नए कोच की घोषणा की

इस बीच दो बार की ओलंपिक पदक जीत चुकी पीवी सिंधू ने मंगलवार को मलेशिया के दिग्गज मोहम्मद हाफिज हाशिम को अपना नया कोच घोषित करते हुए कहा कि वह पेरिस ओलंपिक से पहले अपने खेल में जैसा पैनापन और आक्रामक रवैया चाह रही थी उस तरह के गुण उनमें है।

पीटीआई-भाषा ने पहले खबर दी थी कि सिंधू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को पत्र लिखकर खेल मंत्रालय से टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के हिस्से के रूप में पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन मलेशिया के इस दिग्गज की देख रेख में प्रशिक्षण की मंजूरी मांगी थी।

सिंधू इस समय कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के लिए येओसु में हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं हाफिज हाशिम को अपने नये कोच के रूप में घोषित करते हुए रोमांचित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एक लंबी प्रक्रिया के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने बेहद शानदार हाफिज हाशिम को अपने कोच के रूप में चुना है। हाफिज में वे सभी गुण हैं जो मैं एक कोच में तलाश रही थी। इसमें ऊंचाई और गति के इस्तेमाल के साथ आक्रामक रवैया शामिल है। वह 2003 के पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन है और उन्हें इस खेल की अच्छी समझ है। ’’

First Published : July 18, 2023 | 8:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)