facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

ICC World Cup 2023: खराब शुरुआत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया कर सकती है वापसी- लाबुशेन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों की हार के दौरान पांच बार की चैंपियन टीम मात खा गई। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे सात मैच में छह मैच जीतना जरूरी।

Last Updated- October 13, 2023 | 1:59 PM IST
Marnus Labuschagne

स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने विश्व कप में खराब शुरुआत से उबरने और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करते हुए कहा है कि यह शुरुआत है, अंत नहीं। प्रतियोगिता के इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में अपने शुरुआती दोनों मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और वह माइनस 1.846 के नेट रन रेट के साथ 10 टीम की तालिका में नौवें स्थान पर है।

‘यह शुरुआत है, अंत नहीं’

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे सात मैच में से कम से कम छह जीतने होंगे। लाबुशेन ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि अंक प्रणाली कैसे काम करती है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें यहां से प्रत्येक मैच जीतना होगा या कम से कम शीर्ष चार के करीब आना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार विश्व कप जीता है क्योंकि हम दबाव में अच्छा खेलते हैं। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की है, लेकिन यह शुरुआत है, अंत नहीं।’’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों की हार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों की हार के दौरान पांच बार की चैंपियन टीम खेल के सभी विभागों में मात खा गई। लाबुशेन ने कहा ‘‘लोग निराश हैं लेकिन हम यह भी जानते हैं कि हमें एक काम को अंजाम देना है। हम इस प्रदर्शन को लेकर निराश हो सकते हैं, हम कई चीजों को लेकर निराश हो सकते हैं, हम कैसे खेले लेकिन वास्तविकता यह है कि आप ड्रेसिंग रूम में बैठकर नाराज नहीं हो सकते।’’

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को दो धमाकेदार जीतों के बाद भी लंबा रास्ता तय करना बाकि- रबादा

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ करना होगा और टूर्नामेंट को अपने लिए बेहतर करना होगा। तीन दिन में हम यहां श्रीलंका से भिड़ेंगे।’’ भारत के खिलाफ मिशेल मार्श के विराट कोहली का मैच का रुख बदलने वाला कैच छोड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कम से कम पांच कैच टपकाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 गेंदों में 46 रन की पारी खेलने वाले लाबुशेन को लगता है कि उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

First Published - October 13, 2023 | 1:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट