Ind vs Aus 1st ODI: इंडियन टाइगर्स से हमेशा आगे रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई कंगारू, जानें किसका पलड़ा है भारी

ऑस्ट्रेलिया से हमेशा दो कदम पीछे रही है टीम इंडिया हाल में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया की बादशाह बनी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 22, 2023 | 3:01 PM IST

Ind Vs Aus 1st Odi Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है। आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया से हमेशा दो कदम पीछे रही है टीम इंडिया हाल में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया की बादशाह बनी है। कोलंबो में खेले गए एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को एकतरफा शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। भले ही टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम कर लिया हो मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने हमारी टीम हमेशा दो कदम पीछे रही है।

दोनों देशों ने अब तक 146 मुकाबले खेले हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलियाई टीम 82 मुकाबले जीती है तो वही टीम इंडिया की झोली में 54 मैच आए हैं। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नई जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया, देखें वीडियो

इस लिहाज से देखा जाए तो भारतीय टीम ने 36.98 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है, जबकि प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीतने का 56.16 प्रतिशत रिकॉर्ड है।

रिकॉर्ड के जरिए देखें किसका पलड़ा भारी

खेले गए मैच – 146
जीत भारतीय टीम – 54
जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम – 82
बेनतीजा – 10
टाई – 0
जीत % भारत. – 36.98
जीत % ऑस्ट्रेलिया – 56.16

घर में नहीं हैं कम

अन्य टीमों की तरह भारतीय टीम को भी अपने घर में हराना काफी मुश्किल काम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेले गए 67 मुकाबलों में हमारी टीम ने 30 में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलियाई कंगारू 32 मैचों में विजेता रहे हैं। 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। इस लिहाज से भारतीय टीम घर में 44.77 प्रतिशत मैचों में विजेता रही है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.76 फीसदी मैच जीती है।

यह भी पढ़ें : ICC ने रिलीज किया World Cup 2023 का एंथम सॉन्ग, रणवीर सिंह और प्रीतम की जोड़ी ने मचाया धमाल

भारत में खेले गए मुकाबले 67
जीत भारतीय टीम 30
जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम 32
बेनतीजा 5
टाई 0
जीत प्रतिशत भारत 44.77%
जीत प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया 47.76%

शेड्यूल

22 सितंबर शुक्रवार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला एकदिवसीय, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, पंजाब

24 सितंबर रविवार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा एकदिवसीय, होलकर स्टेडियम, इंदौर, मध्यप्रदेश

27 सितंबर बुधवार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय, एससीए स्टेडियम, राजकोट, गुजरात

First Published : September 22, 2023 | 8:22 AM IST