खेल

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बने अजीत अगरकर, WC 2023 टीम सेलेक्शन पर रहेंगी नजरें

अगरकर भारत के पुरुष चयन पैनल के पांचवें सदस्य होंगे, जिसमें पहले से ही शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरथ शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:32 PM IST

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Aji Agarkar) को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भारतीय पुरुष टीम के चयनकर्ताओं का अध्यक्ष बनाया गया है। 45 वर्षीय अगरकर ने चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन किया था, जो चेतन शर्मा के पद छोड़ने के बाद फरवरी से खाली है।

सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने पुरुष चयन समिति में चयनकर्ता के पद के लिए आवेदकों का इंटरव्यू लिया। बीसीसीआई ने कहा, तीन सदस्यीय सीएसी ने सर्वसम्मति से अजीत अगरकर की सिफारिश की है।

अगरकर भारत के पुरुष चयन पैनल के पांचवें सदस्य होंगे, जिसमें पहले से ही शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरथ शामिल हैं।

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं अगरकर

भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20I में देश का प्रतिनिधित्व करने के अलावा 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेले। वह 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा थे। उनके पास अभी भी वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 21 गेंद में बनाया था। उन्होंने लगभग एक दशक तक सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम बरकरार रखा, उन्होंने केवल 23 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

उनके क्रिकेट करियर के बाद, उन्हें सीनियर मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारियां निभाईं।

समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर की सिफारिश की।

पिछले हफ्ते अगरकर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में अपने सहायक कोच का पद छोड़ दिया था।

बीसीसीआई को बढ़ानी पड़ सकती है सैलरी

बीसीसीआई को चयनकर्ताओं के अध्यक्ष को दिए जाने वाले 1 करोड़ रुपये और पैनल के अन्य सदस्यों के लिए 90 लाख रुपये के वार्षिक वेतन में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है क्योंकि अगरकर, डीसी के सहायक कोच और एक कमेंटेटर के रूप में, वर्तमान सालाना वेतन से कहीं ज्यादा कमाते हैं।

अगरकर इससे पहले 2021 में चयनकर्ता पद के लिए इंटरव्यू में शामिल हुए थे, जब चेतन शर्मा पैनल के प्रमुख बने थे। बीसीसीआई ने इस बार 60 वर्ष की आयु सीमा में ढील दी है और क्षेत्रीय प्रणाली का सम्मान करने की परंपरा को भी खत्म करने का फैसला किया है, जहां पांच क्षेत्रों (वर्तमान में उत्तर पूर्व को शामिल नहीं किया गया है) का प्रतिनिधित्व है। इसलिए, पश्चिम क्षेत्र से दो चयनकर्ता शामिल होने की संभावना थी।

First Published : July 4, 2023 | 10:38 PM IST