facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

New Year में ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने वालों को दें ये शानदार उपहार

Last Updated- December 26, 2022 | 4:10 PM IST
Employees are giving priority to remote working instead of salary

कोविड के साये में देखते-देखते साल 2022 खत्म होने को चला है, और नया साल 2023 भी कोविड के साये में ही दस्तक देने वाला है। अब ‘वर्क फ्रॉम होम’ ही न्यू नॉर्मल है। घर से काम करने के अपने फायदे हैं, उनमें से मुख्य रूप से ऑफिस आने-जाने के समय की बचत। लेकिन इस फायदे के पीछे कई चुनौतियां भी छिपी हुई है। जैसे घर का शोर-शराबा, खराब लाइटिंग और खास उपकरणों की कमी इत्यादि।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी या आपके किसी सगे-संबंधी की ‘वर्क फ्रॉम होम’ लाइफ को बहुत आसान बना देंगी। निश्चित रूप से ये गैजेट्स ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने वालों के लिए नए साल का सबसे बेहतरीन तोहफा साबित हो सकते हैं।

Ember Mug 2

काम करते हुए गरमा गरम चाय और कॉफी की चुस्की लेना भला किसे पसंद नहीं है, लेकिन इतनी ठंड में दो-तीन चुस्की लेते लेते चाय और कॉफी बर्फ की तरह से ठंडी हो जाती है। वर्क फ्रॉम होम करने वाले अपने प्रियजन को नए साल पर Ember Mug 2 गिफ्ट करना एक शानदार विकल्प है।

यह एक सेल्फ-हीटिंग स्मार्ट मग है जो पेय पदार्थों को 1.5 घंटे तक बिल्कुल सही तापमान पर गर्म रखता है। यदि मग को उसके चार्जिंग कोस्टर पर रखा जाए तो यह पेय पदार्थों को दिन भर गर्म रख सकता है। चाय और कॉफी की हर गर्म चुस्की उन्हें आपके प्यार की याद दिलाता रहेगा।

Belkin BoostCharge Pro 3-in-1 मेगासेफ चार्जिंग स्टेशन

Apple के दीवानों को Belkin का BoostCharge Pro 3-in-1 मेगा सेफ चार्जिंग स्टेशन बहुत ही पसंद आएगा। नाम में ही 3-in-1 है, इसका मतलब यह iPhone, Apple वॉच और AirPods तीनों को एक साथ चार्ज करता है और यहीं इसकी खास बात है। यह मेगासेफ चार्जर न केवल आपके प्रियजन की डेस्क पर ढेर सारी जगह की बचत करेगा। बल्कि तारों (कार्ड) के जंजाल को भी कम करेगा। क्योंकि इसके लिए केवल एक पावर केबल की आवश्यकता होती है।

Belkin BoostCharge Pro 3-in-1 वायरलेस चार्जिंग वाले किसी भी फोन के साथ काम करता है, मगर यह उतना तेज नहीं होगा। इसका मतलब है कि यह iPhones 8 और उसके बाद वाले वर्जन के साथ-साथ Android डिवाइस के साथ भी काम करेगा।

Logitech का Lift Vertical Mouse

यदि आप जिसे प्यार करते हैं और वह अपना सारा समय काम के लिए लैपटॉप पर बिताता है, तो उसके लिए wireless mouse से बढ़िया दूसरा कोई तोहफा नहीं हो सकता। वायरलेस माउस से उनके सेटअप के एर्गोनॉमिक्स में काफी सुधार हो सकता है। आमतौर पर वायरलेस माउस न केवल ट्रैकपैड की तुलना में उपयोग करने में अधिक आरामदायक होते हैं, बल्कि वे आपके सिटिंग पोस्चर को बेहतर बनाने तथा हाथ की ऐंठन और कलाई में होने वाले दर्द को रोकने में भी मदद कर सकते हैं। खासकर तब जब आप एक vertical mouse का इस्तेमाल करते हैं।

Logitech का Lift Vertical mouse इन मामलों में एकदम बेजोड़ है। यह छोटे और मध्यम आकार के हाथों वाले लोगों के लिए एक स्टैण्डर्ड माउस है। बड़े हाथ वाले लोग इसके बजाय MX Vertical Mouse ले सकते है।

आखिर Logitech का Lift Vertical mouse ही क्यों? क्योंकि यह vertical mouse 57 डिग्री के एंगल पर डिज़ाइन किया गया है। यह आपके हाथों को natural handshake position में रखता है, जो एक स्टैण्डर्ड माउस की तुलना में आपकी कलाई पर कम दबाव डालेगा। इससे हाथ की ऐंठन और कलाई में होने वाले दर्द को रोकने में भी मदद मिलेगी।

इसमें चार customizable बटन के साथ एक आरामदायक, सॉफ्ट-टच फिनिश भी है, जिस तक पहुंचना आसान है। माउस USB रिसीवर या ब्लूटूथ के माध्यम से लैपटॉप से कनेक्ट होगा। माउस में AA बैटरी दी गई है, जो दो साल तक बड़े आराम से चलेगी।

Lume Cube Video Conferencing Lighting Kit

वर्क फ्रॉम होम वाली लाइफ में वीडियो कॉल और लाइव स्ट्रीमिंग दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन गए है। ऐसे में हर कोई कैमरे पर अच्छा दिखना चाहता है। लेकिन अच्छी वीडियो कॉल और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए शानदार लाइटिंग की आवश्यकता होती है। इसलिए नए साल पर ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने वाले अपने प्रियजन को लाइटिंग रिंग गिफ्ट करना शानदार विकल्प है।

ल्यूम क्यूब की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लाइटिंग किट शानदार है क्योंकि यह टैबलेट, लैपटॉप या डेस्कटॉप मॉनिटर पर फिट होने के लिए काफी छोटा और हल्का है। बिल्ट-इन फ्रॉस्टेड लेंस और अतिरिक्त सफेद डिफ्यूजर लाइट को सॉफ्ट करते हैं, जिससे वीडियो कॉल और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आपके चेहरे पर लाइटिंग का ग्लो होगा और आंखों को यह लाइटिंग चुभेगी भी नहीं।

इतना ही नहीं आप जिस भी लाइटिंग वातावरण में होते हैं, उसमें फिट होने के लिए इस किट में चमक और कलर एडजस्टमेंट भी दिया गया है। इस किट में एक बिल्ट इन एक्सटेंडेड बैटरी है, जिससे आप इसका चलते-फिरते उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आप इसे चलाने के लिए सीधे अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट में भी प्लग कर सकते हैं।

Sony WH-1000XM5 नॉइज़ कैंसलेशन हेडफोन

घर से काम करते हैं तो आप जिस माहौल में काम कर रहे होते हैं, उसे नियंत्रित करना बड़ा कठिन हो सकता है। आपके आस-पास बच्चे चिल्ला रहे होंगे, मोहल्ले में आस-पास में शोर शराबा हो रहा हो। ऐसा भी हो सकता है कि आपकी पत्नी या अन्य कोई भी बगल के कमरे में जूम कॉल अटेंड कर रहा हो। ऐसी स्थिति में नॉइज़ कैंसल करने वाले हेडफोन सबसे शानदार गिफ्ट हो सकते हैं।

हर तरह के शोर शराबे को ब्लॉक करने के मामले में तो Sony के WH-1000XM5 नॉइज़ कैंसलेशन हेडफोन से बेहतर कोई नहीं है। हेडफोन के डिज़ाइन को रिफाइन किया गया है, और यह पहले से उपलब्ध XM 4 की तुलना में अधिक आरामदायक है और आसानी से फिट हो जाता है। Sony अपनी पहले से ही तारकीय ध्वनि (stellar sound) की गुणवत्ता और ANC में सुधार करने में कामयाब रही है।

प्रोसेसर और माइक्रोफ़ोन की दोगुनी संख्या और एक अलग V1 चिप की मदद से WH-1000XM5 sony के पूर्ववर्ती हेडफोन्स की तुलना में मानवीय आवाजों (human voices) और अन्य उच्च आवृत्तियों (higher frequencies) को अवरुद्ध करने में भी बेहतर है। हेडफोन की बैटरी लाइफ 30 घंटे की है।

First Published - December 26, 2022 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट