Categories: विशेष

मुंबई के महंगे होटलों में बढऩे लगी रौनक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:12 PM IST

अगर आप जल्द ही मुंबई के एक पांच सितारा होटल में किसी भी समय कमरा बुक करने की योजना बना रहे हैं तो जल्द ही उस पर दोबारा सोच सकते हैं। आपको चार या तीन सितारा होटलों के  विकल्प पर भी विचार करने के लिए तैयार रहना पड़ सकता है और संभव है कि आपको सामान्य से अधिक रकम खर्च करनी पड़ सकती है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और कॉरपोरेट इवेंट की फिर से शुरुआत होने के चलते देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में होटलों की तकदीर बदली हुई नजर आ रही है।
देश के दिग्गज ब्रांडों द्वारा अधिकांश महंगे बिजनेस होटलों का परिचालन किया जाता है और आईपीएल के दौरान इनमें से अधिकतर होटल एक महीने के लिए आईपीएल में खेलने वाली टीमें बुक कर लेती हैं। मुंबई और पुणे में आईपीएल के मैच आयोजित कराए जा रहे हैं। इसके अलावा, होटल उद्योग सम्मेलन दक्षिण एशिया (एचआईसीएसए) और एक्सकॉन 2021 जैसे कुछ बड़े कॉन्फ्रेंस के दोबारा आयोजित होने की वजह से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी इनमें शिरकत जरूर करेंगे और इसकी वजह से भी होटलों में बुकिंग बढ़ गई है।
एक होटल निवेश सलाहकार कंपनी नोएसिस कैपिटल एडवाइजर्स में संस्थापक और सीईओ नंदीवर्धन जैन ने कहा, ‘कॉरपोरेट जगत और उद्योग संगठनों की तरफ  से मांग में काफी तेजी आई है क्योंकि वे बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी फिर से कर रहे हैं।’
उनका कहना है कि उपलब्ध कमरे और मांग के बीच काफी अंतर देखते हुए लक्जरी या बजट होटल दोनों ही काफी महंगे साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में आमतौर पर काफी अधिक बैठकें, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है और इसके बाद इस श्रेणी में दिल्ली और बेंगलूरु की हिस्सेदारी है।
मीडिया उद्योग के सूत्रों के अनुसार, अधिक बुकिंग की वजह से कमरे की दरों में लगभग 65-66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मिसाल के तौर पर पिछले महीने के अंत में आईपीएल मैच शुरू होने से पहले बांद्रा में ग्रैंड हयात, ताज सैंटाक्रूज और ताज लैंड्स एंड जैसे पांच सितारा होटलों में कमरे की दरें एक व्यक्ति के एक रात ठहरने के लिए 12,000-15,000 रुपये से अधिक थीं जिनमें कर शामिल नहीं हैं।  
अब एक रात के लिए शुल्क 20,000-25,000 (कर सहित) रुपये तक बढ़ गया है। एक्जीक्यूटिव स्वीट के लिएए कमरे की दर फिलहाल हर रात के लिए कर सहित 45,000-46,000 रुपये के करीब है वहीं लक्जरी स्वीट की दर एक रात के लिए 80,000-85,000 रुपये (कर सहित) से कम नहीं है। महामारी की दूसरी लहर के बाद अब आईपीएल की वजह से होटल कंपनियों की मांग में अच्छा सुधार देखा जा रहा है।
होटल एसोसिएशन ऑफ  इंडिया के उपाध्यक्ष के बी कचरू ने कहा कि फिलहाल इसमें आईपीएल का एक बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, ‘मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी की भी शुरुआत हो रही है। इसमें मुंबई और दिल्ली सबसे आगे हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह रुझान अन्य महानगरों में भी जल्द ही देखने को मिलेगा।’
इंडियन होटल्स कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत चटवाल ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम पिछले चार से छह हफ्तों में जो अनुभव कर रहे हैं उसके आधार पर निश्चित रूप से इसमें काफी सुधार दिख रहा है। मैं कह सकता हूं कि बुकिंग के लिहाज से मार्च, अप्रैल और मई (2022) का कारोबार 2019 केमार्च, अप्रैल और मई महीने की तुलना में अधिक है।’
मीडिया उद्योग के सूत्र भी आईपीएल टीमों द्वारा बड़े पैमाने पर बुकिंग की वजह इन्वेंट्री की कमी और कमरे की दरों में वृद्धि को ही बताते हैं। उदाहरण के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और घरेलू टीम, मुंबई इंडियंस क्रमश: नरीमन प्वाइंट में ट्राइडेंट और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में हैं।
डेल्ही कैपिटल्स की टीम दक्षिण मुंबई के ताजमहल पैलेस में ठहरी हुई है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम जेडब्ल्यू मैरियट मुंबई सहर में टिकी हुई है। केकेआर के खिलाड़ी परेल में आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में ठहरे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स नवी मुंबई के ताज विवांता और पवई के रेनेसां मुंबई कन्वेंशन सेंटर में पंजाब किंग्स की टीम रूकी हुई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम सैंटाक्रूज के ग्रैंड हयात में है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ताज लैंड्स एंड में ठहरी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईटीसी मराठा, सहर में कमरे बुक किए हैं।
 ये टीमें मुंबई के बाहर मैचों के लिए नवी मुंबई (डीवाई पाटिल स्टेडियम) और पुणे (एमसीए स्टेडियम) जाएंगी। शहर में वानखेडे स्टेडियम में आईपीएल मैच आयोजित कराए जा रहे हैं।

First Published : April 5, 2022 | 11:27 PM IST