facebookmetapixel
Russian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौती

In Parliament: संबित पात्रा, टीम इंडिया कैप्टन रोहित शर्मा, राहुल गांधी और संसद में हो गया बवाल

BJP MP संबित पात्रा ने भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद की हालिया टिप्प्णी का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा।

Last Updated- March 11, 2025 | 8:34 PM IST
Rahul Gandhi wrote a letter to Om Birla, appealing to include the removed part of the speech again; Said-Anurag Thakur... राहुल गांधी ने ओम बिरला को लिखा पत्र, भाषण के हटाए गए हिस्से को फिर शामिल करने की की अपील; कहा-अनुराग ठाकुर...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संबित पात्रा ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणी की, जिसे लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और इस वजह से थोड़ी देर के लिए सदन की कार्यवाही बाधित हुई। हालांकि, बाद में पात्रा ने कांग्रेस नेता के बारे में बोले गए अपने शब्द वापस ले लिए।

पात्रा ने सदन में वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच, 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगों और 2025-26 के लिए मणिपुर के संबंध में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए टिप्पणी की थी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद की हालिया टिप्प्णी का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था। हालांकि, पीठासीन सभापति संध्या राय ने पात्रा की टिप्पणी हटाये जाने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सांसदों की नारेबाजी जारी रही। इसके चलते सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। बाद में, सदन की कार्यवाही फिर से आरंभ होने पर पात्रा ने अपने शब्द वापस ले लिए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी आज ही नहीं, पहले भी कई बार ऐसा कहा गया है जो आहत करने वाला है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को सदन में बोलने नहीं दिया जाता है यह सब हमें आहत करता है।’’

पात्रा ने कहा, ‘‘आज अगर मैंने कुछ शब्द ऐसा कहा है जिससे कि माननीय नेता प्रतिपक्ष या उनके किसी सदस्य को बुरा लगा हो तो मुझे लगता है कि उस शब्द को वापस लेने में मुझे किसी प्रकार का गुरेज नहीं है।’’ इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘सभी माननीय सदस्य संसद की मर्यादाओं का ध्यान रखें, सभी संसद के सदस्य हैं। सहमति- असहमति और तथ्यात्मक रूप से आरोप-प्रत्यारोप संसद की परंपरा रही है। लेकिन यह कोशिश करनी चाहिए कि व्यक्तिगत रूप से किसी पर भी टिप्पणी न करें। और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि बैठे-बैठे कोई टिप्पणी न करें। इससे सदन का वातावरण अच्छा नहीं रहता। यह उचित नहीं है। एक अच्छी परंपरा बनाये रखने से सदन अच्छे से चलेगा।’’

कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तथा किसी अन्य नेता के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए, लेकिन सत्तापक्ष द्वारा नियमित रूप से राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, ‘‘आसन पर उंगली उठाकर आरोप लगाया जाता है, विशेष रूप से आसन पर हमला न करें। यह मेरी विनती है।’’ बिरला ने कहा, ‘‘कई सदस्यों ने बहुत गंभीर टिप्पणी की थी। मैंने उन्हें हटा दिया। सदन के किसी भी सदस्य के बोलने के समय व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।’’

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

 

In Parliament: ‘ भारतीय दूतावासों में जासूसी, आतंकी हमले को लेकर क्या है तैयारी ?’ संसदीय समिति ने मांगे जवाब

In Parliament: ’11 लाख 60 हजार महिलाएं टॉप पर, मीटिंग अटेंड करने के लाख रुपए’

 

First Published - March 11, 2025 | 8:34 PM IST

संबंधित पोस्ट