सर्दी से गरम हुआ ऊनी कपड़ों का बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:07 AM IST

पारे के गिरने के साथ ही नवाबों की नगरी लखनऊ में ऊनी कपड़ों की बिक्री में उफान आ गया है। ग्राहकों को रिझाने के लिए दुकानों की बेहतरीन सजावट, आकर्षक पैकिंग और ऊनी कपड़ों पर आकर्षक छूट की पेशकश भी की जा रही है।


तिब्बती और कश्मीरी व्यापारियों के अलावा अंगूरा, शुद्ध ऊन और चमड़े से बने सामान बेचने वाले शहर के दुकानदारों को इस साल अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम था। मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

इसके बाद तापमान में और कमी आने का अनुमान है। आनंद गारमेंट्स के विजय कुमार ने बताया कि ‘दुकानों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी के लिए अब भीड़ बढ़ रही है।’

उन्होंने बताया कि ‘हमारे पास नए डियाजन और रंगों के कपड़े हैं। इस साल डिजायनर जैकेट और हल्के ओवर कोट ग्राहकों का काफी ध्यान खींच रहे हैं।’

शहर में कश्मीरी और तिब्बती ऊनी मेले की शुरुआत भी हो चुकी है। तिब्बती मेला चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने रविंद्रालय में चल रहा है जहां खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

तीन महीनों तक चलते वाले इस वार्षिक आयोजन में वाजिब कीमत और मोलतोल की संभावनाओं के कारण खरीदारी करना फायदे का सौदा होता है। तिब्बती मेले में 220 से लेकर 800 रुपये की रेंज में स्वेटर मौजूद हैं जबकि आप 400 से लेकर 1000 रुपये में जैकेट खरीद सकते हैं।

उत्तर प्रदेश तिब्बती और रिफ्यूजी हैंडलूम स्वेटर विके्रता संघ की सदस्य सोनम ने बताया कि ‘हम पिछले 30 वर्षो से ऊनी कपड़े बेच रहे हैं। इस साल सर्दियों की शुरुआत जल्द हुई है और इसके लंबे समय तक जारी रहने का अनुमान है इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि इस साल बिक्री भी काफी अच्छी होगी।’

तिब्बती बाजार में करीब 50 स्टॉल हैं और दुकानदारों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बेंगलुरु और दिल्ली से आए लोग शामिल हैं। एक अन्य दुकानदार ने बताया कि ‘यहां आपको मशीन और हाथ से बुने हुए कपड़े मिल जाएंगे। हम पंजाब और दिल्ली से ऊनी खरीदते हैं।’

अब जरा तिब्बती मेले से निकल कर अमीनाबाद का रुख करते हैं। यहां दुकानों में कई किस्म के स्वेटर, कार्डिगन, शॉल, जैकेट और ऊनी वाजिब कीमतों में मिल रहे हैं। ऊनी कपड़ों के कारोबारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस साल ऊनी कपड़ों के बाजार में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

शहर में राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम द्वारा आयोजित  प्रदर्शनी ‘वूल फैब’ भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इस प्रदर्शनी में गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड के कारोबारी शामिल हो रहे हैं।

First Published : December 21, 2008 | 9:21 PM IST