थोक मंडी में फुटकर बिक्री

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 10:44 PM IST

आवश्यक जिंसों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के इरादे से आगरा के किराना व्यापारियों ने थोक बाजारों में खुदरा दुकाने खोली हैं।


इन दुकानों पर खुदरा ग्राहकों के लिए थोक कीमतों पर वस्तुएं उपलब्ध हैं। इस पहल के जरिए लोगों को आवश्यक जिंसों के लिए 20 प्रतिशत तक कम कीमत चुकानी पड़ रही है।


मोतीगंज व्यापार समिति के अध्यक्ष रमनलाल गोयल ने बताया कि शहर के खुदरा व्यापारी महंगाई के लिए वितरकों और थोक व्यापरियों को दोषी ठहरा रहे हैं जो सही नहीं है। सच्चाई यह है कि ज्यादातर मामलों में खुदरा कारोबारियों द्वारा कीमतों में कृत्रिम तौर से बढ़ोतरी की गई है और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए खुदरा कारोबारियों ने दाल, खाद्य तेल, आटा जैसी रोज मर्रे की जरुरत की जिंसों का खुदरा कारोबार करने का फैसला किया है।


उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को खुदरा दुकानों के मुकाबले औसतन 20 प्रतिशत कम कीमत पर जिंस मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिग बाजार और सुभिक्षा जैसे सुपर स्टोर भी इतनी कम दरों पर जिंस की पेशकश करने की स्थिति में नहीं हैं।


इन दुकानों पर बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं। थोक दुकानदारों की इस पहल के बाद शहर के बाकी हिस्सों में भी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। गोयल ने बताया कि पिछले दो दिनों के भीतर ही कीमतों में तेजी से कमी आई है जो एक अच्छा संकेत है और इससे साबित होता है कि कीमतों को कृत्रिम ढंग से बढ़ाया गया था।

First Published : April 21, 2008 | 9:54 PM IST