उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि वह इस पहाड़ी राज्य में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 35 करोड़ डॉलर यानी लगभग 1600 करोड़ रुपये का ऋण हासिल करने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी।
यह घोषणा कैबिनेट बैठक के बाद की गई। इस बैठक में एडीबी द्वारा वित्त पोषित 50 करोड़ डॉलर की एक परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई। इस परियोजना के तहत राज्य के 31 शहरों और कस्बों में सड़क, पुल, जलापूर्ति और सफाई व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाया जाएगा। इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने की।
कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे ने कहा कि इस परियोजना के लिए बाकी 15 करोड़ डॉलर की राशि राज्य सरकार मुहैया कराएगी। उत्तराखंड को विशेष श्रेणी का दर्जा हासिल होने के कारण सरकार को एडीबी द्वारा दिए गए कुल ऋण का महज 10 फीसदी हिस्सा ही लौटाना होगा।