कीटनाशक बनाने वाली कंपनी इनसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड के उधमपुर संयंत्र का परिचालन अगस्त में शुरू होगा।
जम्मू कश्मीर के पास उधमपुर में लगे इस संयंत्र पर कंपनी ने 5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी संयंत्र लगाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने पोर्टफोलियो में नए कीटनाशक जोड़ने के लिए अनुसंधान और विकास पर लगातार काम कर रहे हैं।’
कंपनी ने फल और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए नया कीटनाशक बाजार में उतारा है। उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण बाजार हैं। कंपनी की कमाई में पंजाब की हिस्सेदारी 15 फीसदी और हरियाणा की 9 फीसदी हिस्सेदारी है।
उन्होंने बताया कि कृषि पर मंदी का कोई असर नहीं पड़ा है, इसीलिए कंपनी इसमें निवेश कर रही है। अग्रवाल ने बताया, ‘हम इस क्षेत्र में और निवेश कर रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष में हमने 300 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस साल हमें लगभग 450 करोड़ रुपये का कारोबार करने की उम्मीद है।’