शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड पीथमपुर में भूमिगत पानी के पंपों के उत्पादन के लिए इकाई लगाएगी। इसके लिए कंपनी अगले तीन से चार महीनों में 40 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इस नए निवेश से रोजगार के 250 नए असवर पैदा होंगे जिनकी संख्या परियोजना के पूरा होने तक बढ़कर 750 के करीब हो जाएगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक दिनेश पाटीदार ने बताया कि कंपनी जिन पंपों को तैयार करेगी उनसे बिजली की खपत में 40 फीसदी तक की कमी आएगी।