धनी ग्राहकों के लिए एसबीआई की विशेष योजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:48 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने धनी ग्राहकों की गृह ऋण और कार ऋण संबंधित मांग को तेजी से निपटाने के लिए विशेष प्रक्रिया की शुरूआत की है। इस प्रक्रिया को ‘ग्रीन चैनल’ नाम दिया गया है।

नई व्यवस्था के तहत 15 लाख रुपये से अधिक का गृह ऋण और 5 लाख रुपये से अधिक का कार ऋण मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के दायरे में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, उद्योगपति, वरिष्ठ डॉक्टर और अन्य महत्वपूर्ण नागरिक शामिल होंगे।

इसके तहत गृह ऋण के लिए चार दिन में और कर ऋण के लिए 1 दिन में मंजूरी दी जाएगी।

First Published : September 21, 2008 | 9:03 PM IST