पंजाब पर्यटन विभाग ने राज्य में पर्यटन और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 400 करोड़ रुपये के अनुदान की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में पंजाब सहित पांच राज्यों के अनुदान प्रस्तावों की छंटनी की थी। इन राज्यों ने परियोजना पूर्व तकनीकी सहायता (पीपीटीए) के लिए पर्यटन बुनियादी सुविधा विकास परियोजना के तहत प्रस्ताव पेश किया था। पर्यटन के विकास के लिए कितना अनुदान दिया जाना चाहिए, इस बात का आकलन एशियाई विकास बैंक करेगा।
पंजाब पर्यटन की प्रधान सचिव गीतिका काल्हा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि ‘राज्य में पर्यटन और बुनियादी सुविधाओं में खामियों की पहचान की जाएगी। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से नए स्थानों की पहचान और विकास भी किया जाएगा। काल्हा ने बताया कि केरल और मध्य प्रदेश पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पहले ही मार्केटिंग अभियान की शुरुआत कर चुके हैं।
लिहाजा, पंजाब भी इन राज्यों का अनुसरण करगा। पंजाब को पर्यटन हब के रूप में बढ़ावा देने के लिए जल्द ही जिंगल्स और प्रचार के अन्य मसौदों की तैयारी की जाएगी। काल्हा ने बताया कि राज्य पर्यटन विभाग पंजाब को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए निजी कंपनियों को बोली के लिए आमंत्रित करेगी। ये कंपनियां पूरे अभियान की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए जिम्मेदार होंगी।
राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्लूटीओ) के साथ समझौते पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं। काल्हा ने बताया कि समझौते के तहत यूएनडब्लूटीओ पंजाब में अगले 15 सालों के लिए पर्यटन विकास योजना का मसौदा तैयार करेगी।
पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना
एशियाई विकास बैंक से मांगे 400 करोड़ रुपये
केरल और मध्य प्रदेश की तर्ज पर पर्यटकों को रिझाने के लिए जल्द ही शुरू होगा मार्केटिंग अभियान