प्रोसस ने उठाया बैजूस का मसला

Prosus प्रोसस ने सबसे पहले वर्ष 2018 में बैजूस में निवेश किया था।

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- July 25, 2023 | 10:49 PM IST

काफी देर और बहस के बाद आखिरकार एक संस्थागत निवेशक भारतीय स्टार्टअप के पारिस्थितिकी तंत्र में कॉरपोरेट प्रशासन के मसलों के खिलाफ सामने आया है। बैजूस के सबसे शुरुआती और सबसे बड़े निवेशकों में शुमार प्रोसस ने आधिकारिक बयान में कहा है कि बैजूस की सूचना और प्रशासनिक संरचना इस स्तर की कंपनी के लिहाज से पर्याप्त रूप से विकसित नहीं हुई हैं।

प्रोसस ने सबसे पहले वर्ष 2018 में बैजूस में निवेश किया था। प्रोसस का यह हालिया बयान कॉरपोरेट प्रशासन के मजबूत उपायों के लिए उद्यमियों की असमर्थता में निवेशकों के बीच निराशा को दर्शाता है। प्रोसस ने हाल ही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का मूल्यांकन भी घटाकर लगभग 49.3 करोड़ डॉलर कर दिया है।

प्रोसस ने यह भी कहा कि बैजूस के कार्यकारी नेतृत्व ने उनके निदेशक की सिफारिशों की अनदेखी की है, जिसकी वजह से उन्हें निदेशक मंडल छोड़ने का फैसला करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बयान में कहा गया है कि हमारे निदेशक की बार-बार कोशिशों के बावजूद बैजूस के कार्यकारी नेतृत्व ने रणनीतिक, परिचालन, कानूनी और कॉरपोरेट प्रशासन के मामलों से संबंधित सलाह और सिफारिशों की नियमित रूप से उपेक्षा की।

बयान में कहा गया कि हमारे निदेशक के मामले में बैजूस के निदेशक मंडल से हटने का निर्णय तब लिया गया, जब यह स्पष्ट हो गया कि वह कंपनी और उसके हितधारकों के दीर्घकालिक हितों की सेवा करने के लिए अपना न्यासी कर्तव्य पूरा करने में असमर्थ हैं।

जून में प्रोसस के रसेल ड्रेसेनस्टॉक ने पीक 15 पार्टनर्स के जीवी शंकर और चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव के विवियन वू के साथ बैजूस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। प्रोसस का यह बयान भारतीय स्टार्टअप तंत्र में बैजूस के महत्व को भी सामने लाता है। इसमें कहा गया है कि बैजूस भारत और शिक्षा के संपर्क बिंदु पर स्थित है, जो प्रोसस के निवेश के दो बहुत महत्वपूर्ण और रणनीतिक क्षेत्र हैं।

नीदरलैंड की इस कंपनी ने भारत में पांच अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। प्रोसस ने बयान में कहा कि वह एडटेक और बैजूस के वृतांत पर विश्वास करती रहेगी। इसमें कहा गया है कि हालांकि अब कंपनी के निदेशक मंडल में हमारा कोई प्रतिनिधि सेवा में नहीं है, लेकिन इसके बावजू हम बैजूस की क्षमता तथा भारत और दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक क्रांतिकारी पहुंच में उसकी भूमिका पर विश्वास करते हैं।

कंपनी और उसके हितधारकों के दीर्घकालिक हितों की रक्षा के लिए प्रोसस अन्य शेयरधारकों और सरकारी अधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए अपने अधिकारों पर जोर देना जारी रखेगा। प्रोसस के इस बयान का जवाब देते हुए बैजूस के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा कि हमने अपने मूल्यवान निवेशकों की टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। हमने अपने शेयरधारकों को कॉरपोरेट प्रशासन और वित्तीय रिपोर्टिंग में सुधार के लिए उठाए गए निश्चित कदमों के बारे में सूचित किया है।

First Published : July 25, 2023 | 10:49 PM IST