उप्र: 43 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में रोज मिल रहे कोरोना संक्रमितों की तादाद दो अंकों में पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 43 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है जबकि अलीगढ़, ललितपुर और श्रावस्ती कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल के मुताबिक 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में बीते 24 घंटे में सिर्फ 59 नए मामले आए हैं। आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश कुल सक्रिय मामलों में देश में 19वें नंबर पर है। उन्होंने बताया कि जहां 43 जिलों में एक नया संक्रमित नहीं मिला हैं वहीं 32 जिलों में दहाई से भी कम नए मामले मिले हैं। सहगल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2.35 लाख नमूनों की जांच हुई और 149 डिस्चार्ज हुए हैं। अब उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 फीसदी और कुल संक्रमण दर 2.80 फीसदी हो गई है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मामले न्यूनतम होने के बावजूद जांच बढ़ रही है और सबसे ज्यादा टीका लग रहा है। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई तक प्रदेश में लोगों को रिकॉर्ड कुल 3.76 करोड़ टीके लगे हैं। इनमें भी 18 साल से अधिक आयु के लोगों को 1.33 करोड़ और 45 साल से अधिक आयु के लोगों को 2.10 करोड़ टीके लगे हैं। अकेले 12 जुलाई को ही प्रदेश में 5.15 लाख टीके के लगे हैं। सहगल के मुताबिक प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 1,479 हुए और करीब सवा दो महीने से रोज कोरोना संक्रमित घट रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों में 12 जुलाई से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (आईडीए) महाअभियान शुरू किया गया है। इसके तहत वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, कानपुर देहात, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, हरदोई, सीतापुर, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी और उन्नाव में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर अपने सामने मुफ्त दवाएं खिला रहे हैं। उन्होंने बताया कि डेल्टा प्लस संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी और जांच तेज की गई है। साथ ही दूसरे राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है।

First Published : July 13, 2021 | 11:44 PM IST