पर्यटन जगत में नए नुस्खे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:45 AM IST

वैश्विक आर्थिक मंदी ने कई व्यवसायों की चमक फीकी कर दी है। ऐसे में चंडीगढ़ की ट्रैवल कंपनियां मंदी के नकारात्मक असर से मुकाबला करने के लिए नए नए तरीकों पर अमल कर रही हैं।
चंडीगढ़ की ट्रैवल काउंसलर सोनित सोनी कहती हैं कि मंदी ने वैश्विक पर्यटन कारोबार को कम से कम 25-30 फीसदी तक प्रभावित किया है। मंदी से निपटने के प्रयास में ज्यादातर ट्रैवल घरानों ने पैकेज टूर की कीमत में 30 फीसदी तक की कटौती कर दी है।
इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड के बिजनेस हेड गुरिंदर बावा ने बताया कि सस्ते पैकेज और ग्राहकों का विश्वास जीतने जैसे मुद्दे अहम बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदी ने इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड के कारोबार को कम से कम 30 फीसदी तक प्रभावित किया है, क्योंकि इस क्षेत्र में हमारे ज्यादातर ग्राहक कॉरपोरेट ग्राहक हैं और वे मंदी से काफी हद तक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी व्यक्तिगत ग्राहकों पर अधिक ध्यान दे रही है।

First Published : April 15, 2009 | 10:31 PM IST