कोलकाता में एसबीआई में नैनो के फॉर्म

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:50 PM IST

नैनो की खरीद के लिए बंगाल सर्किल में भारतीय स्टेट बैंक के 133 शाखाओं से आवेदन फॉर्म खरीदे जा सकेंगे।
सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप और पश्चिम बंगाल में इसके लिए एसबीआई ने इन शाखाओं की पहचान कर ली है।
कोलकाता में एसबीआई की ऐसी 30 शाखाएं होंगी जहां से नैनो के लिए फॉर्म खरीदे जा सकेंगे। इन्हीं शाखाओं में भरे हुए फॉर्म और बुकिंग की रकम भी जमा कराई जाएगी।

First Published : March 28, 2009 | 4:40 PM IST