मोबाइल नहीं खबरिया मोबाइल कहिए जनाब!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:03 AM IST

गुजरात के किसान बहुत जल्द खुद के मतलब की खबरों से लैस होने वाले हैं।


किसानों को अब उनके मोबाइल फोन पर विभिन्न प्रकार की फसलों में होने वाली बीमारियों, मंडी के मूल्यों, कृषि तकनीक, मौसम के पूर्वानुमान और खाद की उपलब्धता संबंधी जानकारियां मैसेज के जरिए मुहैया कराई जाएगी।

गुजरात राज्य सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (गुजकोमासोल) राज्य के किसानों तक मोबाइल सेवा का विस्तार करना चाहती है और इसके लिए वह इफको किसान संचार लिमिटेड (आईकेएसएल) के साथ गठजोड़ की प्रक्रिया में जुटी हुई है। आईकेएसएल इफको और एयरटेल की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी है। हाल ही में समझौते पर किए गए हस्ताक्षर के तहत महासंघ सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपकरणों, सिम कार्ड और रिचार्ज वाउचर की बिक्री करेगा।

महासंघ के अध्यक्ष नटवरदास पटेल ने बताया, ‘हम लोग बाजार से मोबाइल हैंडसेट की खरीदारी करेंगे और उसे किसानों में वितरित करेंगे। इन उत्पादों और सेवाओं को विशेष रूप से किसानों को मदद पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। हम लोगों का उद्देश्य इसके फायदे को गुजरात स्थित किसानों तक विस्तार करने का है।’ हालांकि किसानों को दिए जाने वाले मोबाइल की कॉल दरों के बारे में अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया है। लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि मोबाइल की दरें 50 पैसे प्रति कॉल होंगी।

पटेल ने बताया, ‘अगले एक साल के भीतर हमलोग सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में स्थित विभिन्न सहकारी समितियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू करने वाले हैं।’ महासंघ ऊंझा-उनावा, मेहसाणा, राजकोट के निकट नवागाम, जामनगर और जूनागढ़ में गोदाम की स्थापना करने की जुगत में है। इसके अलावा, महासंघ दभोई और लुनावाड़ा जैसे नए केंद्रों में नए डिपो खोलने के लिए भूमि की तलाश में भी जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में, संगठन के पास भंडारण क्षमता करीब 1.10 हजार टन (एमटी) है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक भंडारण क्षमता को बढ़ाकर 15,000 टन कर दिया जाएगा। साल 2007-08 में महासंघ ने 16.31 हजार टन खाद की बिक्री की है। इस वित्तीय वर्ष में महासंघ का करीब 18,000 टन खाद बेचने का लक्ष्य है।

First Published : July 9, 2008 | 10:20 PM IST