facebookmetapixel
नए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरी

Microsoft की GenAI में कौशल विकास के लिए कर्नाटक के साथ MoU पर हस्ताक्षर की योजना

यह घोषणा मंत्री पाटिल और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक के नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक के बाद की गई।

Last Updated- September 04, 2024 | 11:45 AM IST
Microsoft to retain 27% stake in OpenAI worth $135 bn after restructuring

कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम. बी. पाटिल ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट ‘जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (एआई) और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहा है।

यह घोषणा मंत्री पाटिल और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक के नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक के बाद की गई। बैठक में कंपनी की आगामी पहलों पर विचार-विमर्श किया गया।

मंत्री के कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट का इरादा समाधान विशेषज्ञों को लाने का है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कर्नाटक के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत निवेशक सहायता प्रक्रियाओं में एआई को कैसे एकीकृत किया जा सकता है।

Also read: थके-थके रहते हैं 58 फीसदी भारतीय, फिक्की-बीसीजी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इस दौरान आगामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) में माइक्रोसॉफ्ट की भागीदारी पर भी चर्चा की गई, जिसमें इस आयोजन के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए ‘इन्वेस्ट कर्नाटक’ के साथ सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।

जीआईएम का आयोजन अगले वर्ष 12 से 14 फरवरी तक किया जाएगा। पाटिल के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट की योजना है कि वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग लें और अपनी नवीनतम प्रौद्योगिकियों को प्रस्तुत करें।

First Published - September 4, 2024 | 11:44 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट