उत्तर प्रदेश में मारुति के हौसले बुलंद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 4:43 AM IST

देश की प्रमुख आटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण बाजार पर फोकस बढ़ाकर राज्य में अपनी बढ़त को बरकरार रखने की योजना बनाई है।
 
कंपनी की उत्तर प्रदेश के कार बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि पूरे देश में यह हिस्सेदारी 55 प्रतिशत के करीब बैठती है।

कंपनी के महा प्रबंधक (विपणन रणनीति और विकास) पार्थो बनर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यत: छोटी कारों का बाजार है और हमारी योजना अपने उत्पाद पोर्टफोलियो और मार्केटिंग पहल के जरिए शीर्ष स्थान पर कायम रहने की है।

कंपनी की तीन स्तरीय विस्तार रणनीति के बारे में उन्होंने बताया कि कंपनी ग्रामीण बाजारों पर फोकस कर रही है, सार्वजनिक क्षेत्र के साथ समझौते कर रही है और छोटे कस्बों में स्थानीय विपणन एक्जीक्यूटिव की नियुक्ति की जा रही है।

कर्ज के संकट के बारे में बनर्जी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लक्ष्य को हासिल करना मारुति सुजुकी के लिए मुश्किल होगा। बनर्जी यहां मारुति सुजुकी की नई छोटी कार ‘ए-स्टॉर’ के उत्तर प्रदेश में लांच के मौके पर आए थे।

First Published : November 21, 2008 | 9:10 PM IST