facebookmetapixel
सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्नक्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने तख्तापलट के दौरान लोगों की हत्या का दोषी मानाLIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्री

महाराष्ट्र: सप्ताहांत में लॉकडाउन

Last Updated- December 12, 2022 | 6:20 AM IST

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए सप्ताहांत में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू करने की आज घोषणा की। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत के लॉकडाउन के अलावा सोमवार रात 8 बजे से कड़ी पाबंदियां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन कफ्र्यू जारी रहेगा और पूरे सप्ताह दिन के वक्त धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।
सप्ताहांत पर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती की गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण के 49,447 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई प्राधिकरण को आशंका है कि अगले एक हफ्ते से 10,000 मामले सामने आ सकते हैं जबकि शहर के सभी अस्पतालों में बिस्तरों की कमी देखी जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने इससे पहले 28 मार्च से पूरे राज्य में रात का कफ्र्यू लगाने का ऐलान किया था। सख्त पाबंदी लगाने से पहले ठाकरे ने कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक, पीरामल समूह के अजय पीरामल, जेएसडब्ल्यू स्टील के सज्जन जिंदल, आरपीजी के हर्ष गोयनका, भारत फोर्ज के बाबा कल्याणी और हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी जैसे वरिष्ठ उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी।    
सार्वजनिक परिवहन सेवाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी। ऑटो रिक्शा, टैक्सी और निजी वाहनों में भी क्षमता से आधी सवारी को ही यात्रा की अनुमति होगी। सोमवार से शॅपिंग मॉल, बार और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। हालांकि पार्सल ले जाने की अनुमति होगी। सरकारी दफ्तरों को क्षमता से 50 प्रतिशत से ही काम करने की इजाजत होगी। मंत्री ने बताया कि सिनेमाघर, थिएटर बंद रहेंगे, फिल्मों और टेलीविजन की शूटिंग भीड़-भाड़ नहीं होने की सूरत में जारी रह सकती हैं। पार्क और खेलकूद के स्थान बंद रहेंगे।
मुंबई शहर के संरक्षण मंत्री असलम शेख ने बताया कि कार्यालयों को घर से काम के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हालांकि इनमें बीमा, बिजली विभाग और नगर निगम के कार्यालय शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को रात्रिकालीन कफ्र्यू में छूट दी गई है।
राज्य सरकार शीघ्र ही मानक संचालन प्रक्रिया जारी करेगी। विनिर्माण उद्योगों, सब्जी मंडियों, धार्मिक स्थलों को मान संचालन प्रक्रिया के तहत खुला रखने की अनुमति होगी। निर्माण स्थलों पर काम तभी चलेगा, अगर उनमें कामगारों के रहने की सुविधा होगी। उधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण के मद्देनजर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी लॉकडाउन लगाया जाएगा। महाराष्ट्र से लगी मध्य प्रदेश की सीमा को पहले ही सील कर दिया है।

First Published - April 4, 2021 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट