facebookmetapixel
सोने-चांदी में निवेश का सुनहरा मौका, Bandhan MF ने उतारे गोल्ड और सिल्वर ETF FoF; ₹100 से SIP शुरू5700% का तगड़ा डिविडेंड! TATA Group की कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेदिसंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई 1.66% पर पहुंची, सब्जियां, दालें व मसालों की बढ़ी कीमतें बनी वजहक्या आपके क्रेडिट रिपोर्ट में ‘SMA’ दिख रहा है? समझें ये चेतावनी क्या है और स्कोर कितना गिर सकता हैShriram AMC ने लॉन्च किया नया मनी मार्केट फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; जानें क्या है इस फंड की खासियतTCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरीBudget 2026: रेल इंफ्रा, EPC कंपनियों को मिल सकती है सौगात; RVNL, IRFC, RITES, IRCON जैसे चुनिंदा स्टॉक्स पर रखें नजरडोमिनोज से लेकर टाइटन तक: सुस्ती के दौर में भी ये 6 शेयर बने ब्रोकरेज की पहली पसंदBudget 2026: सुपर-रिच पर टैक्स बढ़ाना हो सकता है उल्टा, विशेषज्ञों की चेतावनीभारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अगली बातचीत 13 जनवरी को, लगातार संपर्क में दोनों देश: अमेरिकी राजदूत

… यहां मॉल के मुकाबिल होंगे हाट

Last Updated- December 10, 2022 | 6:42 PM IST

दिल्ली हाट की ही तर्ज पर कोलकाता में भी हाट की शुरुआत कर दी गई है। यह हाट शहर के बीचों बीच न्यू मार्केट में हर सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को लगाया जाएगा।
न्यू मार्केट में पहले कई बड़े सिनेमा हॉल हुआ करते थे और इस वजह से वहां सिनेमा प्रेमियों की काफी चहल पहल हुआ करती थी। पर यहां धीरे धीरे नए मॉल और मल्टीप्लेक्स खुल जाने से यहां की चमक फीकी पड़ने लगी थी।
पर अब सिम्प्लेक्स प्रोजेक्ट्स, कोलकाता नगर निगम और नाबार्ड ने न्यू मार्केट की खो चुकी रंगत को फिर से लौटाने की तैयारी कर ली है। यह हाट रविवार को बंद रहेगा। इस हाट में कलाकारों को जुटाने का बीड़ा गैर सरकारी संगठन आर्ट इल्यूमिनेट्स मैनकाइंड (एआईएम) ने उठाया है।
एआईएम की सचिव सोनाली चक्रवर्ती ने बताया, ‘हमने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के 30 कलाकारों से शुरुआत की है। अगले हफ्ते हाट में इनकी जगह राजस्थान, गुजरात और देश के दूसरे हिस्सों से आए कलाकार ले लेंगे।’
एआईएम ग्रामीण कलाकारों के साथ मिलकर काम करती है और उन्हें बाजार के साथ तालमेल बिठाने में मदद करती है। कलाकारों को बैंक से कर्ज दिलाने में भी संगठन मदद करता है। इस हाट से जहां शहर में खरीदारी को एक नया अंदाज मिलेगा वहीं कलाकारों को भी आय का एक मंच मिलेगा।
अगर यह पहल रंग लाती है तो फिर आयोजक इस जगह का इस्तेमाल कला प्रदर्शनी लगाने और लोक नृत्य और संगीत के आयोजन के लिए भी करेंगे। कोलकाता हाट के पहले दिन अधिकांश कलाकारों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि यह साल निर्यातकों के लिए मायूसी भरा रहा है।
धातु पर तैयार किए जाने वाले ‘डोकरा’ कला में माहिर बीरभूम के कमल हसन ने बताया कि इस दफा निर्यात 40 फीसदी घटा है। हसन ने बताया, ‘हम स्वयंवर नारी नाम के एनजीओ के जरिए निर्यात करते हैं और देश भर में आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनियों में हिस्सा लेते हैं। इस एनजीओ के तहत करीब 500 स्वयंसेवी समूह काम करते हैं।’
हसन ने बताया कि उसने मांग में आई कमी को देखते हुए ही दूसरी उत्पादन इकाई शुरू करने के लिए बैंक से कर्ज लेने का इरादा छोड़ दिया है। वहीं उड़ीसा के पुरी से आए रफीक उद्दील ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि इस साल हरियाणा के सूरजकुंड मेले में बिक्री 25 फीसदी कम रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद इस बार विदेशी पर्यटकों ने मेले में खास उत्साह नहीं दिखाया था।

First Published - March 3, 2009 | 2:25 PM IST

संबंधित पोस्ट