facebookmetapixel
Unemployment Rate: अक्टूबर में बेरोजगारी दर 5.2% पर स्थिर, गांवों में सुधार लेकिन शहरी क्षेत्रों में बढ़ा दवाबभारत में Demat Boom… पर क्यों 85% परिवार अभी भी मार्केट में नहीं आते?Explainer: नया डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (DPDP) नियम क्या है इसका आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?

दिल्ली में जीएसटी वसूली सुस्त

Last Updated- December 12, 2022 | 7:31 AM IST

केंद्रीय स्तर पर भले ही बीते पांच महीने से जीएसटी वसूली बढ रही हो, लेकिन दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली सुस्त है। दिल्ली के पडोसी राज्यों में भी जीएसटी संग्रह में वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन दिल्ली में जीएसटी संग्रह घट रहा है। इस फरवरी पिछले साल फरवरी की तुलना में केंद्रीय स्तर पर जीएसटी वसूली करीब 7 फीसदी बढी थी, जबकि दिल्ली में इस अवधि में जीएसटी वसूली में गिरावट दर्ज की गई। केंद्र सरकार को लगातार पांच महीने से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी प्राप्त हो रहा है।
दिल्ली सरकार को फरवरी में 1,863 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ, जो पिछली फरवरी में प्राप्त हुए 1,918 करोड़ रुपये से करीब 3 फीसदी कम है। दिल्ली में चालू वित्त वर्ष के दौरान एक भी महीने में पिछली समान अवधि के मुकाबले जीएसटी वसूली में बढोतरी नहीं देखी गई। जीएसटी वसूली के मामले दिल्ली के पडोसी राज्यों की स्थिति बेहतर है। फरवरी में पडोसी राज्यों में हरियाणा में जीएसटी वसूली में 6 फीसदी, राजस्थान में 10 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 4 फीसदी बढोतरी दर्ज की गई।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में आर्थिक हालातों में सुधार नहीं आया है। बीते महीनों में कोरोना मामले और किसान आंदोलन के कारण बाहरी राज्यों के खरीदारों के कम आने से भी कारोबार प्रभावित हुआ है। इसका असर जीएसटी वसूली पर भी दिख रहा है। अब हालात धीरे धीरे सुधर रहे हैं। ऐसे में मार्च महीने से जीएसटी वसूली में भी सुधार दिखने लगेगा। जीएसटी वसूली में जो कमी आई है, उसकी क्षतिपूर्ति केंद्र से मिलने वाले जीएसटी मुआवजे से होगी। दिल्ली सरकार को इस वित्त  वर्ष एक मार्च तक जीएसटी मुआवजे के तौर पर करीब 5,850 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
दिल्ली सरकार को पिछले वित्त वर्ष जीएसटी वसूली के रूप में करीब 19,900 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। वैट व सीएसटी मिलाकर 25,800 करोड़ रुपये की कर वसूली हुई थी। इस साल इसमें 15 फीसदी कमी आ सकती है।

First Published - March 4, 2021 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट