शादी रचाने चले जाइए मलेशिया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:00 PM IST

अगर आप लुधियाना या लखनऊ जैसे शहरों में रहते हैं और अपनी शादी को यागदार बनाने के लिए कुछ हट कर करना चाहते हैं तो एक बार टूरिज्म मलेशिया की पेशकश पर जरूर गौर कर लीजिए।


इस साल अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की बेरुखी के बीच टूरिज्म मलेशिया ने भारतीय पर्यटकों को रिझाने के लिए विशेष छूट योजना तैयार की है। मलेशिया सरकार को भारत के टियर टू शहरों की अहमियत अच्छी तरह से समझ आ गई है और मलेशिया लुधियाना, अमृतसर, कानपुर, लखनऊ, आगरा और श्रीनगर जैसे शहरों के पर्यटकों को मलेशिया की सैर के लिए तैयार करने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

इसके तहत मलेलिया में शादी रचाने के इच्छुक लोगों को विशेष छूट दी जा रही है। मलेशिया के पर्यटन निदेशक अमीरुल अरिफिन नासिर ने बताया कि ‘इन शहरों में कुछ ऐसे धनी लोग हैं जो अब मलेशिया में शादी का आयोजन करना चाहते हैं, हालांकि उनके पास सीमित संसाधन हैं। इन लोगों को विशेष छूट पैकेज की पेशकश की जाएगी।’

उन्होंने बताया कि मलेशिया आने वाले भारतीयों में से 35 प्रतिशत उत्तरी राज्यों से होते हैं। चूंकि पंजाबी लोग जिंदादिली और रोमांच के लिए जाने जाते हैं, इसलिए यहां 5 जुलाई से 31 सिंतबर तक विशेष छूट की पेशकश की गई है और योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान पर्यटकों को यात्रा पैकेज में करीब 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एक स्थानीय ट्रैवल एजेंट ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि छोटे शहरों में लोगों को छूट योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है।

ऐसे में मलेशिया के पर्यटन विभाग की पहल से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। नासिर ने बताया कि उन्होंने बीते साल भारत से 1.13 अरब डालर का राजस्व हासिल किया था। यह आंकड़ा इससे पूर्व वर्ष के मुकाबले 56 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर लोगों तक संपर्क कायम करने के लिए हम प्रत्येक लोकेशन पर छह से सात स्थानीय टूर ऑपरेटर के साथ गठजोड़ करने की योजना बना रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मलेशिया आने वाले विदेशी पर्यटकों में करीब 12 प्रतिशत लोग भारतीय होते हैं जो काफी बड़ी संख्या है।

First Published : July 23, 2008 | 8:59 PM IST