छत्तीसगढ़ में रत्न एवं आभूषण पार्क

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:49 PM IST

छत्तीसगढ में रत्न एवं आभूषण पार्क को विकसित करने की महत्वाकांक्षी परियोजना को आखिरकार राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है।


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रत्न एवं आभूषण पार्क के  स्थापना की आधारशीला नई राजधानी क्षेत्र में रखी जाएगी। इस पार्क को 28.32 हेक्टेर में बनाया जाएगा, जिसमें 170 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा।

डॉ. सिंह ने बताया, ‘सूरत, जयपुर और मुंबई की तरह ही रायपुर भी रत्न और आभूषण उद्योग के राष्ट्रीय मानचित्र में एक विशिष्ट पहचान के साथ उभरेगा।’ उन्होंने बताया कि इस पार्क में अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थानों के अलावा कटिंग, पॉलिशिंग और डिजाइनिंग इकाइयों की भी व्यवस्था की जाएगी।

हैदराबाद स्थित रैम्की इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरआईएल) इस पार्क को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर विकसित करेगी। यह कंपनी रैमकी समूह का ही एक शाखा है। पार्क को विकसित करने काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। डेवेलपर्स को यह परियोजना 90 सालों के लिए पट्टे पर दी जाएगी, जिसमें परियोजना का समापन समय भी शामिल है।

इस पार्क को सात सालों में विकसित कर लिया जाएगा। डेवेलपर्स इस पार्क की डिजाइन, वित्त, निर्माण, बाजार, परिचालन और देखरेख के लिए उत्तरदायी होंगे। सरकार यह उम्मीद कर रही है कि पार्क के बन जाने के बाद राज्य में विश्व स्तरीय हीरे, सोने आदि की खनन शुरू की जाएगी।

First Published : October 6, 2008 | 10:42 PM IST