गर्मी में दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों को पानी की किल्लत से बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने गंगा नहर बंद नहीं करने का फैसला किया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली को पीने और सिंचाई के लिए पानी उत्तराखंड ही मुहैया कराता है। राज्य सरकार ने यह फैसला उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद ही लिया है।
गंगा नहर का संचालन करने वाले उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग ने हरिद्वार में होने वाले कुं भ मेले के आयोजन के लिए इस पर पुल बनाने का फैसला किया था। इसी पुल को बनाने के लिए विभाग गंगा नहर को बंद करने की योजना बना रहा था। लेकिन विरोध के बाद इसे टाल दिया गया है।