टर्मिनल बाजार के लिए पांच कंपनियां आगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:07 PM IST

चंडीगढ़ में एक आधुनिक टर्मिनल बाजार की स्थापना के लिए देश की विभिन्न पांच कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है।

नई दिल्ली स्थित प्रीमियम फार्म फ्रेश प्रोडयूस लिमिटेड (भारत होटल्स की एक सहायक कंपनी), एलएमजी इंटरनेशनल (नई दिल्ली), चंडीगढ़ स्थित सूर्या फार्मास्युटिकल्स और मुंबई स्थित यूनिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड उन पांच कंपनियों में शामिल है जो आधुनिक टर्मिनल बाजार की स्थापना में दिलचस्पी दिखा रही  हैं। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल 15 अक्टूबर तक सफल बोली लगाने वाले की घोषणा कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने सेक्टर 39 में कृषि क्षेत्र के नजदीक 42 एकड़ जमीन पर एक आधुनिक टर्मिनल बाजार स्थापित करने के लिए हाल ही में एक वैश्विक निविदा आमंत्रित की थी।

इस परियोजना को बनाओ, चलाओ और वापस करो की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 53.67 करोड़ रुपये है। इसके अलावा बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 49 फीसदी इक्विटी की भागेदारी भारत सरकार की होगी।

बोली प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करने वाली कंपनी को एसएएमबी द्वारा परियोजना को पूरा करने के लिए ठेके  से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोली प्रक्रिया के समापन के बाद राज्य कृषि विपणन बोर्ड और सफल कंपनी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

First Published : September 25, 2008 | 8:54 PM IST