एथेनॉल निर्माता पेट्रोलियम कंपनियों के ढुलमुल रवैये से नाखुश हैं। इन निर्माताओं की मांग है कि या तो उनके लिए अलग से पेट्रोल पंप खोले जाएं, जहां एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल बेचा जाए या पेट्रोलियम उत्पादों की तरह एथेनॉल की अलग से बिक्री की अनुमति दी जाए।
एथेनॉल निर्माता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एमएलसी रंजीत सिंह मोहिते पाटिल ने बताया कि अगर 5 फीसदी एथेनॉल का मिश्रण कर दिया जाए, तो पेट्रोल 1.01 रुपये प्रति लीटर और अगर 10 फीसदी एथेनॉल मिला दिया जाए, तो पेट्रोल 1.99 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।
हालांकि पेट्रोलियम कंपनियां सरकार द्वारा निर्धारित एथेनॉल की दर 21.20 रुपये प्रति लीटर देने को भी तैयार नही है और वे इसके लिए निविदा आमंत्रित करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एथेनॉल निर्माताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे शीरे के बदले एथेनॉल का उत्पादन करें, तो जरूरी यह होगा कि शीरे से 2 रुपये प्रति लीटर ज्यादा कीमत एथेनॉल के लिए दी जाए।
मोहिते पाटिल ने कहा कि इन इकाइयों की कुल उत्पादन क्षमता 83 करोड़ लीटर है। अगर पेट्रोल में 5 प्रतिशत मिश्रण की भी व्यवस्था की जाए, तो उसे मात्र 51.60 करोड़ लीटर की ही जरूरत होगी।
एथेनॉल की जरूरत
5 फीसदी एथेनॉल मिश्रण से पेट्रोल होगा 1 रुपये सस्ता
एथेनॉल की सरकारी दर भी नहीं देने को तैयार पेट्रोलियम कंपनी