हार्डवेयर की वैश्विक कंपनी डेल ने भारत के छोटे और मंझोले उद्योगों को अपने प्रमुख पांच कारोबारी बिंदुओं में शमिल किया है।
भारत के छोटे उद्यमियों पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी ने वितरक चैनल से इतर रणनीति तैयार करने की योजना बनाई है।
इसके लिए डेल ने ग्लोबल स्मॉल बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड को देने की घोषणा की है। भारत भी इसमे पहली बार भाग ले रहा है। वैसे इस प्रतिस्पर्धा में दुनिया भर के 13 देश भाग ले रहे है। इनमें जापान, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड प्रमुख है।
इस प्रतिस्पर्धा को जीतने वाले प्रतिभागी को 50,000 डॉलर(लगभग 25 लाख रुपये) और डेल के अध्यक्ष माइकल डेल से मिलने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता के लिए डेल को भारत से ही लगभग 400 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।
ये अवार्ड उस लघु उद्योग इकाई को मिलेगा जिसने अपने उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधाएं देने के लिए तकनीक का बेहतर प्रयोग किया होगा। लेकिन इससे डेल को क्या फायदा होगा?
इस सवाल का जवाब देते हुए डेल इंडिया के एसएमबी एसबीयू प्रमुख रवि भारद्वाज बताते है कि लघु इकाइयों से उनके तकनीक इस्तेमाल की जानकारी के साथ ही हमें उनकी समस्याओं और जरुरतों की जानकारी भी मिलेगी।