जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) विभिन्न परियोजनाओं के लिए अगले सात सालों में 1,20,536 करोड़ रुपये और हर साल करीब 17,219 करोड़ रुपये मुहैया कराएगी।
देश के सभी प्रमुख शहर अपनी नई परियोजनाओं के जरिए जेएनएनयूआरएम को लुभाने का प्रयास करेंगे। हालांकि राजधानी दिल्ली को इससे कोई धनराशि नहीं मिलेगी।
एक ताजा आंकड़े के मुताबिक विभिन्न परियोजनाओं के लिए निधिकरण (फंडिंग) की कसौटी में दिल्ली देश के तीन महानगरों- मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से पीछे है।
दिल्ली सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी करीब 47 विस्तृत परियोजनाओं की रिपोर्ट पेश की है, जिसे वह पूरा करना चाहती है। 2010 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ने खुद के कायापलट के लिए करीब 65,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।