ईंधन की पड़ी मार तो दिल्ली ने लगाई सीएनजी की गुहार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:43 AM IST

पिछले महीने देश भर में पेट्रोल की कीमतों में इजाफे के चलते कार मालिक सीएनजी किटों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।


महीने के बजट को हिला देने वाले पेट्रोल बिल को कम करने के लिए दिल्ली में तेजी से सीएनजी किट का इस्तेमाल बढ़ रहा है। सीएनजी किट उद्योग सूत्रों का दावा है कि पिछले एक महीने में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते दिल्ली में कारोबार लगभग 30-40 प्रतिशत तक बढ़ा है।

सीएनजी किट की भारतीय कंपनी एन के मिंडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक निर्मल मिंडा का कहना है, ‘अभी हम लगभग 4 से 5 हजार किट हर महीने सिर्फ कंपनियों को ही उपलब्ध करा रहे हैं। अगले 6 महीने के बाद हम भी बाजार में उतरने वाले हैं। उसके बाद हमें इसी सेगमेंट में लगभग 2000 किटों की बिक्री की उम्मीद है जो अच्छी संख्या है।’

सीएनजी कार बाजार को एक तरफ जहां पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से मुनाफा हुआ है, वहीं किट की कीमत भी कच्चे माल (इस्पात) की कीमतें बढ़ने से (लैंबाडा सहित) 36 हजार रुपये से बढ़कर लगभग 42 हजार रुपये हो गई है। किट की कीमतों में हुए इजाफे पर दिल्ली के कॉन्टिनेंटल कार स्कैनिंग सेंटर के मालिक अशोक वर्मा का कहना है, ‘इस्पात और डॉलर की दर में इजाफे से किट की कीमत भी लगभग 10 प्रतिशत बढ़ी हैं। बावजूद इसके जून महीने में हमारे कारोबार में 40 से 50 फीसदी इजाफा हुआ है।

दरअसल पेट्रोल पर 4 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है, जबकि सीएनजी पर यह 1.50 रुपये के लगभग होता है।’ दिल्ली में लगभग 160 सीएनजी फिलिंग स्टेशन हैं। अब गेल और रिलायंस भी सीएनजी सेवाएं मुहैया कराने पर विचार कर रही हैं। उद्योग सूत्रों का कहना है कि उनकी परियोजनाएं पूरी होने के साथ ही देश में सीएनजी की कमी भी पूरी हो जाएगी। तब कारोबार की यह रफ्तार लगभग 20 प्रतिशत प्रति वर्ष रहने की उम्मीद है।

इतालवी सीएनजी किट लोवैटो के भारतीय डिस्ट्रीब्यूटर ऑटो गैस इंडिया से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जून में उन्होंने भी कारोबार में उछाल देखा है, लेकिन आंकड़ों के बारे में वे अभी कुछ नहीं बता सकते। वहीं अर्जेटीना सीएनजी किट टोमैस्टो के भारतीय डिस्ट्रीब्यूटर पावरफ्यूल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी विपिन जैन का कहना है, ‘पेट्रोल की कीमतों के पिछले महीने बढ़ने के बाद हमारे यहां सीएनजी किटों की बिक्री में दिल्ली में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मुंबई में अभी यह आंकड़ा सिर्फ 10 प्रतिशत है, क्योंकि शहर के बाहर सीएनजी उपलब्ध नहीं हैं।’

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर सीएनजी की उपलब्धता आगे भी बरकरार रहे तो कम से कम नहीं तो भी एक साल के लिए उद्योग जगत में सीएनजी किट की फीसद इतनी ही बनी रहेगी।’ भारतीय बाजार में टाटा और हुंडई भी सीएनजी वर्जन कारें पेश कर चुकी हैं। जून में दोनों ही कंपनियों ने बिक्री में इजाफा दर्ज किया है। टाटा और हुंडई के डीलरों का मानना है कि इस महीने में उनके पास सीएनजी कारों के लिए पूछ-ताछ करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज भी सीएनजी मॉडल पर काम कर रही है।

5 लाख किट और लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के सीएनजी कार किट बाजार के सामने सीएनजी की कमी और सरकार की इस और अनदेखी एक बड़ा अवरोध है। दिल्ली में आर्याज सीएनजी सेंटर के मालिक राजेश आर्या का कहना है कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से निपटने थामने के लिए सीएनजी एक बेहतर उपाय है। जून में सीएनजी किटों का कारोबार लगभग 40 प्रतिशत बढ़ा है। लेकिन सीएनजी फिलिंग स्टेशन के बाहर इसी तरह लंबी कतारें लगती रहीं, तो यह बाजार ज्यादा दिनों तक इसी रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पाएगा।

सीएनजी भाय गयो रे

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से सीएनजी किट का कारोबार 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ा
सीएनजी किट की कीमत भी लगभग 10 प्रतिशत बढ़ चुकी है

First Published : July 11, 2008 | 10:21 PM IST