दिल्ली सरकार बाजारों में कोरोना नियमों के पालन न होने पर सख्त रुख अपना रही है। कोरोना नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली के बाजारों को बंद किया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से आए दिन कोई न कोई बाजार बंद किया जा रहा है। कोरोना नियमों का पालन न होने के कारण जनपथ बाजार को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
इस माह कोरोना नियमों के उल्लंघन की सबसे पहले मार लक्ष्मीनगर क्षेत्र के बाजारों पर पड़ी और जिलाधिकारी ने इस क्षेत्र के बाजारों को एक से 5 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया था। दिल्ली सरकार ने रविवार को सदर बाजार के बारा टूटी चौक से लेकर कुतुब रोड तक दुकानों को अगले तीन दिन तक बंद करने का आदेश दिया है। लाजपत नगर बाजार भी कोरोना नियमों के उल्लंघन के कारण बंद हो चुका है।
दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष व सदर बाजार के कारोबारी देवराज बवेजा ने कहा कि सदर बाजार की प्रमुख सड़क पर स्थित दुकानों को बंद कर दिया गया है। दुकानों के अंदर भीड़ नहीं हो रही है और ग्राहक भी कम ही आ रहे हैं। जो भीड़ दिख रही है, वह दुकानों के बाहर सड़क पर लगी रेहड़ी-पटरी के कारण है। बवेजा ने कहा कि जनपथ बाजार को भी बंद कर दिया गया है। अगर बाजार इसी तरह बंद होते रहे तो जो ग्राहक आ रहे हैं, उनके भी बाजार से दूरी बनाने का खतरा है। ऐसा होने पर पहले से लॉकडाउन की मार झेल चुके कारोबारियों को और नुकसान होगा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की दिल्ली इकाई के महामंत्री हेमंत गुप्ता ने कहा कि कारोबारी दुकान के अंदर भीड़ की गारंटी तो ले सकता है। लेकिन दुकान के बाहर लगने वाली भीड़ को कारोबारी कैसे नियंत्रित कर सकता है? इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होनी चाहिए।