facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

सिटीजन शहरी सहकारी बैंक का कारोबार हुआ दोगुना

Last Updated- December 05, 2022 | 9:24 PM IST

जालंधर स्थित सिटीजन शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान कारोबार में 127 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही कुल 425 लाख रुपये का कर पूर्व लाभ हासिल किया है।


इससे पूर्व वित्त वर्ष के दौरान यह आंकड़ा 187 लाख रुपये था। बैंक के अध्यक्ष के के शर्मा ने बताया कि गैर निष्पादित आस्तियों की वसूली में तेजी आने के कारण बैंक के प्रदर्शन में तेजी से सुधार देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2007 के अंत तक बैंक का एनपीए 14.90 प्रतिशत था और यह मार्च 2008 के अंत तक घटकर 8.28 प्रतिशत रह गया था। इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 1.81 प्रतिशत रह गया है जबकि 31 मार्च, 2008 के अंत तक यह आंकड़ा 8.37 प्रतिशत था। शर्मा ने  आगे बताया कि बैंक ने बीते वित्त वर्ष के दौरान कुराली शहरी सहकारी बैंक का विलय किया है।

बैंक के खाताधारकों की संख्या बढ़कर 7,148 हो चुकी है जबकि बैंक की कुल  परिसंपत्ति 29.15 करोड़ रुपये थी। बैंक ने लाभांश देने के अपने बेहतरीन रिकार्ड और बैंक की कार्यप्रणाली में लोगों के विश्वास को बनाए रखा है। बैंक ने 31 मार्च 2008 तक कुल 131 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। इसमें से 87.21 करोड़ रुपये प्राथमिक क्षेत्र को दिए गए थे। प्राथमिक क्षेत्र को दिया गया कर्ज कुल अग्रिम का 66 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय लक्ष्य के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।  बीमा कारोबार में प्रवेश करने के लिए बैंक ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ करार किया है। उन्होंने बताया कि पंजाब और चंडीगढ़ की सहकारी सोसाइटी के मुख्य आडीटर ने वित्त वर्ष 2006-07 के दौरान बैंक को ‘ए’ श्रेणी में रखा है।

First Published - April 14, 2008 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट