बिंद्रा को मिला तोहफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:05 PM IST

पेइचिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पांच सितारा होटल बनाने के लिए मंजूरी दे दी है।


दरअसल ओलंपिक में पदक जीतने के लिए तोहफे के तौर पर राज्य सरकार ने बिंद्रा को यह होटल बनाने की मंजूरी दी है। राज्य के मुख्य सचिव आई के पांडे ने बताया कि सरकार ने अभिनव के पिता डॉ. ए एस बिंद्रा को परियोजना का नक्शा जमा करने के लिए कहा है।

ए एस बिंद्रा से यह नक्शा मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के पास जमा कराने को कहा गया है। बिंद्रा ने पिछले साल ही शहर में अपने 9 एकड़ के फार्महाउस पर एक पांचसितारा होटल बनाने के लिए राज्य सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा था।

ऐसा माना जा रहा है कि ए एस बिंद्रा ने अपने बेटे की उपलब्धि से खुश होकर यह होटल उन्हें तोहफे में देने की योजना बनाई है। बिंद्रा इस होटल में लगभग 150-200 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस परियोजना को आईसीआईसीआई बैंक से फंड मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।

First Published : January 15, 2009 | 8:55 PM IST