ग्रेटर नोएडा में बनेंगे 8 नए औद्योगिक सेक्टर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:20 AM IST

दिल्ली के करीब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उद्यमियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रेटर नोएडा में 8 नए औद्योगिक सेक्टर बनाने जा रही है। इसके लिए 900 हेक्टेयर जमीन खरीदने की कार्रवाई शुरू की गई है। इसी महीने यहां 23 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की योजना लाई गई है।
ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण के मुताबिक औद्योगिक निवेश के लिए ग्रेटर नोएडा की तरफ उद्यमियों का रुझान तेजी से बढ़ा है। इस वजह से ही कारोबार सुगमता के मामले में नोएडा देश के कुछ चुनिंदा शहरों में एक बन गया है। देश व विदेशों की कई कंपनियां ग्रेटर नोएडा में जमीन पाने के लिए मांग कर रही थी। इसके चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए 8 नए औद्योगिक सेक्टर बसाने का फैसला किया गया है। इसके लिए करीब 900 हेक्टेयर जमीन खरीदने की कार्रवाई शुरू की गई है।

First Published : October 11, 2021 | 11:39 PM IST