facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टर

71st National Film Awards: मोहनलाल को उनके भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Last Updated- September 23, 2025 | 6:48 PM IST
shah rukh khan

71st National Film Awards: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का सफर तय करने के बाद आखिरकार शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल) का अवॉर्ड मिला। फिल्म ’12वीं फेल’ को बेस्ट फिल्म चुना गया है। इस तरह से, विक्रांत मैसी ने किंग खान के साथ बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड को शेयर किया। वहीं, मोहनलाल को उनके भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इवेंट में साथ बैठे शाहरुख और रानी मुखर्जी

’71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023′ दिल्ली के विज्ञान भवन में 23 सितंबर को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अवॉर्ड लेने वाले तमाम सितारों ने शिरकत की। इस इवेंट की तस्वीरें सामने आने लगी है। अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए किंग खान ब्लैक कलर के सूट में नजर आए। वह रानी मुखर्जी के साथ बैठे थे। रानी मुखर्जी ने भी अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता। दोनों के चेहरे पर नेशनल अवॉर्ड की खुशी साफ झलक रही है।

Also Read: New UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियम

किंग खान और रानी मुखर्जी ने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, वीर जारा, कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है।

मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार

मलयालम एक्टर मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है। 1978 से अब तक वह 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

करण जौहर को मिला लगातार तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार

करण जौहर ने मंगलवार को कहा कि 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय संपूर्ण मनोरंजक फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर वह दिल से बहुत आभारी हैं और इसे लेकर उनके दिल में बहुत उत्साह और जोश है।

राष्ट्रीय पुरस्कार के ‘रेड कार्पेट’ पर जौहर ने दूरदर्शन को बताया, ‘‘यह मेरा लगातार तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है। 2021 में हमें यह ‘शेरशाह’ के लिए मिला था और 2022 में हमें ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स और इस साल का सबसे संपूर्ण और लोकप्रिय मनोरंजन (पुरस्कार) मिला है। इस समय मैं बहुत जोश में हूं। इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।’’

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ से 2016 में आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद जौहर ने निर्देशन में वापसी की है। यह जौहर का लगातार तीसरा और कुल चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - September 23, 2025 | 6:14 PM IST

संबंधित पोस्ट