मुंबई स्थित सूचना प्रौद्योगिकी और समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी ग्लोडिन टेक्नोसर्व ने बिहार राज्य इलेक्टॉनिक विकास निगम (बीएसईडीसी) के साथ 284 करोड़ रुपये के करार पर दस्तखत किया है।
यह ठेका ग्लोडिन की सहायक कंपनी स्मार्फटेक टेक्नोलॉजी को हासिल हुआ है। इस करार के तहत स्मार्फटेक बिहार में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) को लागू करने के लिए योजनाओं का निष्पादन करेगी।