इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को सुस्त कारोबार से करीब सपाट बंद हुए। खुदरा महंगाई और अन्य आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखने को तरजीह दी।
कमजोर वैश्विक संकेतों का भी बाजार पर असर पड़ा। वॉल स्ट्रीट में रात भर की गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में व्यापक बिकवाली हुई। संभावित अमेरिकी मंदी की चिंताओं ने निवेशकों की भावना पर असर डाला और वो बाजार से दूर रहे।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 74,102 पर जबकि एनएसई निफ्टी 37 अंक बढ़कर 22,497 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक से सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जोमैटो सबसे ज्यादा गिरे।
देखें सारे वीडियो- बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video