बढ़ते व्यापार तनाव से वैश्विक बाजारों में आई गिरावट के बीच स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की एक और कटौती किए जाने के बावजूद नुकसान के साथ बंद हुए।
चीनी आयात पर 104 प्रतिशत की अहम लेवी सहित नए अमेरिकी टैरिफ लागू हो गए जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 380 अंक गिरकर 73,847 पर जबकि एनएसई निफ्टी 136 अंक टूटकर 22,399 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील और सन फार्मा सबसे ज्यादा गिरे जबकि नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और अल्ट्रा टेक सीमेंट सबसे ज्यादा बढ़त में रहे।
Also watch – बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया -https://hindi.business-standard.com/multimedia/video