ऑपरेशन सिंधु: इजराइल से 165 भारतीयों की वतन वापसी, C-17 विमान दिल्ली पहुंचा
ये विमान रविवार को इजराइल से जॉर्डन पहुंचा था और सोमवार दोपहर को अम्मान से रवाना हुआ। विमान ने सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे अम्मान से कुवैत होते हुए दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी