आपका पैसा

पुराने बैंक की FASTag सर्विस से परेशान? ऐसे लें नया FASTag

अगर मौजूदा FASTag सर्विस से हैं परेशान, तो यहां जानें नया FASTag लेने की आसान प्रक्रिया।

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- July 20, 2025 | 10:57 AM IST

डिजिटल टोल पेमेंट का सबसे पॉपुलर तरीका बन चुका है FASTag, जिसे दिसंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। अब हाईवे पर टोल प्लाजा से गुजरते समय कैश में पेमेंट करने पर डबल चार्ज देना पड़ता है, इसलिए ज़्यादातर लोग FASTag यूज़ कर रहे हैं।

इस सिस्टम को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करता है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी का यूज़ होता है, जिससे आपकी गाड़ी जैसे ही टोल प्लाजा से गुजरती है, आपके बैंक अकाउंट से अपने आप टोल चार्ज कट जाता है।

लेकिन अगर आप अपने बैंक की FASTag सर्विस से खुश नहीं हैं—जैसे कस्टमर सपोर्ट सही नहीं मिल रहा, शिकायत का जल्दी समाधान नहीं होता या कोई कैशबैक स्कीम नहीं मिल रही—तो ऐसे में कई लोग बेहतर सर्विस देने वाले दूसरे FASTag इश्यूअर में स्विच करना चाहते हैं।

यहां बताया गया है कि अगर आप अपने पुराने FASTag को बंद कर किसी नए बैंक से नया FASTag लेना चाहते हैं, तो क्या प्रक्रिया अपनानी होगी। यह सीधा ट्रांसफर नहीं होता, बल्कि एक नया प्रोसेस होता है जिसमें पहले पुराना FASTag बंद करना होता है और फिर नया अप्लाई करना पड़ता है।

स्टेप 1: पुराने FASTag को बंद करें

  • सबसे पहले अपने मौजूदा FASTag अकाउंट में लॉगइन करें (बैंक की वेबसाइट या ऐप से) और deactivation या closure request डालें।
  • ध्यान रखें कि अकाउंट में पूरा बैलेंस मौजूद हो। अगर बैलेंस कम है या FASTag “hotlisted” है, तो NPCI के नियमों के अनुसार नया FASTag जारी नहीं किया जाएगा।
  • अकाउंट क्लोज़ होने के बाद उसमें बची हुई राशि को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं या विड्रॉ कर सकते हैं।

नया FASTag लेने के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स

नया FASTag किसी और बैंक से लेते समय ये डॉक्युमेंट्स साथ रखें:

  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
  • KYC डॉक्युमेंट्स:
    • आधार कार्ड या पासपोर्ट (ID प्रूफ के तौर पर)
    • पैन कार्ड (अगर लागू हो)
    • एड्रेस प्रूफ (जैसे आधार, बिजली बिल आदि)
  • गाड़ी मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • Cancelled cheque (अगर बैंक अकाउंट लिंक करना हो)

हर बैंक के नियम थोड़े अलग हो सकते हैं, इसलिए अपने चुने हुए बैंक से डिटेल में जानकारी जरूर लें।

स्टेप 2: नए बैंक से FASTag के लिए अप्लाई करें

  • नए बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ब्रांच पर जाएं।
  • वहां अपने Vehicle Registration Number (VRN) और ऊपर बताए गए डॉक्युमेंट्स सबमिट करें।
  • Security deposit और initial recharge भरें और FASTag की डिलीवरी डिटेल्स कन्फर्म करें।

आमतौर पर नया FASTag 3–7 वर्किंग डेज़ में मिल जाता है। कुछ बैंक डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के कुछ ही घंटों में इसे एक्टिवेट कर देते हैं।

NPCI के नियम क्या कहते हैं?

NPCI के अनुसार, “अगर आपके पास पहले से FASTag है और आप किसी और बैंक से नया FASTag लेना चाहते हैं, तो पहले वाला FASTag बंद करना ज़रूरी है।”

नया FASTag जब NPCI के NETC सिस्टम में रजिस्टर्ड हो जाता है, तो पुराना FASTag करीब 15 दिनों में अपने आप डिएक्टिवेट हो जाता है।

ज़रूरी बातें जो ध्यान रखें

  • एक ही गाड़ी के लिए दो FASTag एक्टिव नहीं हो सकते।
  • अगर आपने दो FASTag ले भी लिए, तो NPCI सिस्टम पुराने वाले को ऑटोमैटिकली डिएक्टिवेट कर देगा।
First Published : July 20, 2025 | 10:57 AM IST