आपका पैसा

PM Kisan Samman Nidhi: कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त? जानें किस तारीख को खाते में आएंगे पैसे

Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 17, 2025 | 3:31 PM IST

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में एक बड़ी जनसभा के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मौके पर देशभर के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को ₹2,000 की अगली किस्त उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है। पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी, जिसमें 2.41 करोड़ महिला किसानों समेत 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को ₹22,000 करोड़ से अधिक की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए ट्रांसफर की गई थी। हालांकि, इस तिमाही में किस्त मिलने में कुछ देरी हुई है।

पीएम किसान योजना से लाभ लेने के लिए जरूरी बातें:

  1. अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करें।
  2. यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ है।
  3. DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सुविधा आपके खाते में सक्रिय होनी चाहिए।
  4. e-KYC पूरा करें।
  5. ‘Know Your Status’ विकल्प के जरिए पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक करें।

लाभार्थियों की सूची में नाम कैसे चेक करें? चेक करें स्टेप्स

  1. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘Payment Success’ सेक्शन के पास भारत के नक्शे के नीचे ‘Dashboard’ (पीले रंग की टैब) पर क्लिक करें।
  3. ‘Village Dashboard’ में राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत जैसी जानकारी भरें।
  4. फिर ‘Get Report’ बटन पर क्लिक करें।
  5. सूची में अपना नाम चेक करें।

Also Read | EPF New Update: अब घर खरीदने के लिए 3 साल में निकाल सकेंगे PF का 90% पैसा

जमीन का पता कैसे अपडेट करें?

  1. https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाकर ‘State Transfer Request’ पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें।
  4. स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
  5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP भरें।
  6. अपनी भूमि का प्रमाण (जैसे खसरा, खतौनी आदि) अपलोड करें।
  7. फॉर्म को चेक करके सबमिट करें।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

सरकार ने पीएम किसान योजना से जुड़ी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसान टोल-फ्री नंबर 155261 या 1800-115-526 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, कोई सवाल या समस्या हो तो pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

इस योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने के लिए सरकार गांव-गांव में जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि कोई भी योग्य किसान इस लाभ से वंचित न रह जाए।

First Published : July 17, 2025 | 3:31 PM IST