facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

PF बैलेंस का पता लगाना बिल्कुल आसान है – बस एक मिस्ड कॉल या SMS से मिल जाएगी पूरी डिटेल, जानें कैसे

EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास सुविधा दी है। अब आप अकाउंट का बैलेंस और आखिरी जमा राशि बहुत आसानी से पता कर सकते हैं।

Last Updated- May 10, 2025 | 8:22 PM IST
EPFO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

क्या आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट का बैलेंस और आखिरी जमा राशि चेक करना चाहते हैं? अब इसके लिए लंबी-चौड़ी प्रक्रिया की जरूरत नहीं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इसे इतना आसान कर दिया है कि बस एक मिस्ड कॉल या एक मैसेज से आप अपने खाते की सारी जानकारी पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी। चलिए, आपको बताते हैं कि ये कैसे काम करता है और आपको क्या करना होगा।

सबसे पहले, आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आपके बैंक खाते, आधार कार्ड या पैन कार्ड में से कम से कम एक के साथ लिंक होना चाहिए। साथ ही, आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड और एक्टिवेटेड होना जरूरी है। अगर ये दोनों चीजें ठीक हैं, तो आप बिना किसी परेशानी के अपने पीएफ खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल से पाएं जानकारी

EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास सुविधा दी है। अगर आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड है, तो आपको बस अपने रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल देनी है। दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी और आपको कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद, आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके पीएफ खाते का लेटेस्ट कॉन्ट्रीब्यूशन और मौजूदा बैलेंस की जानकारी होगी। ये तरीका इतना आसान है कि कोई भी बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के इसे इस्तेमाल कर सकता है।

Also Read: ITR-4: कौन कर सकता है फाइल? फॉर्म में AY26 के लिए क्या हुए बदलाव, जानें

एसएमएस से भी मिलेगी डिटेल

अगर मिस्ड कॉल का ऑप्शन आपके लिए सुविधाजनक नहीं है, तो EPFO का एसएमएस सर्विस भी आपके लिए है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजना होगा। मैसेज का फॉर्मेट है- ‘EPFOHO UAN’। अगर आप जानकारी हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली या अंग्रेजी में चाहते हैं, तो UAN के बाद उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें। मिसाल के तौर पर, तेलुगु में जानकारी के लिए ‘EPFOHO UAN TEL’ लिखकर भेजें। थोड़ी ही देर में आपके पास आपके पीएफ खाते की पूरी जानकारी आ जाएगी।

ये दोनों सुविधाएं उन लोगों के लिए वरदान हैं, जो अपने पीएफ खाते की जानकारी जल्दी और आसानी से चाहते हैं। लेकिन ध्यान रहे, आपका मोबाइल नंबर और UAN का लिंक होना सबसे जरूरी है। अगर ये नहीं है, तो पहले इसे यूनिफाइड पोर्टल पर अपडेट कर लें। EPFO की ये पहल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो आम लोगों को उनकी मेहनत की कमाई की जानकारी आसानी से उपलब्ध करा रही है।

First Published - May 10, 2025 | 8:22 PM IST

संबंधित पोस्ट