facebookmetapixel
कनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धता

धनतेरस पर सोने की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

गहनों में ग्राहकों की जबरदस्त दिलचस्पी दिख रही है लेकिन उनकी बिक्री पिछले साल से बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी।

Last Updated- November 10, 2023 | 10:26 PM IST
Gold Silver Price Today

दीवाली पर पिछले दो साल से सोने की मांग तेज रहने के बाद भी इस धातु में भारतीय ग्राहकों की दिलचस्पी बरकरार है। पिछले 2-3 दिन में सोने के भाव नरम होने से ग्राहकों में उत्साह दिखा है। यही कारण है कि आज धनतेरस पर पर देर शाम तक जेवरात की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नजर आई। देश के विभिन्न हिस्सों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री पिछले साल के मुकाबले करीब 15 फीसदी अ​धिक रहने का अनुमान है।

मगर इस बार धनतेरस पर मात्रा के लिहाज से कमोबेश पिछले साल जितना ही सोना बिका। गहनों में ग्राहकों की जबरदस्त दिलचस्पी दिख रही है लेकिन उनकी बिक्री पिछले साल से बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी। बिक्री में वृद्धि दिखने की मुख्य वजह सोने की अ​धिक कीमतें है। पिछली दीवाली के मुकाबले इस साल सोने की कीमतें 20 फीसदी अ​धिक हो चुकी हैं।

Also read: Gold ETF में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी, अक्टूबर में आए 841 करोड़ रुपये

धनतेरस स्वर्ण मुहूर्त भी अपराह्न 3 बजे के बाद था और कामकाजी दिन होने के कारण आज दिन में ज्यादा खरीदारी नहीं हो सकी। हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस धन के देवता की पूजा का त्योहार है। इस दिन सोना खरीदने की परंपरा है, जो ज्वैलरों के लिए कारोबार का अच्छा मौका
लाती है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के क्षेत्रीय मुख्य कार्या​धिकारी (भारत) पीआर सोमसुंदरम ने कहा, ‘उद्योग से मिली जानकारी बताती है कि सोने में लोगों की गहरी दिलचस्पी बरकरार है, लेकिन निकट भविष्य में कीमतों में तेजी और उतार-चढ़ाव के कारण खरीदार कीमत का बहुत ध्यान रख रहे हैं। आर्थिक माहौल भी सोने की खरीदारी के लिए अनुकूल है।’

उनका इशारा पिछले दो साल की धनतेरस बिक्री की ओर हो सकता है। दोनों साल में अधिक मात्रा में सोना बिका था। मगर इस साल ऊंची कीमतों के कारण लोग कम मात्रा में यह धातु खरीद रहे हैं।

Also read: Dhanteras 2023 : गोल्ड बॉन्ड में निवेश मुनाफे का सौदा

पिछले एक पखवाड़े में सोने की कीमत बहुत चढ़ी हैं। मुंबई के जवेरी बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमतें 6 अक्टूबर के निचले स्तर से 6.5 फीसदी बढ़ चुकी हैं। सोने की मांग पर कीमतों में उतारचढ़ाव का बहुत असर पड़ता है। इसका असर आज धनतेरस की बिक्री पर भी दिखा।

टाइनटन कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्या​धिकारी (ज्वैलरी डिविजन) अजय चावला ने कहा, कि इस त्योहारी सीजन के पिछले तीन हफ्तों में हमने ग्राहकों का जोश काफी बढ़ते देखा है। भारतीय शिल्पकला को दर्शाने वाले ‘धरोहर’ समेत हमारे नए कलेक्शनों, दुल्हन के लिए तरुण तहलियानी की खूबसूरत ज्वैलरी ‘रिवाह X तरुण तहलियानी’ और गले में पहनने के लिए हल्के मगर आकर्षक ‘स्ट्रिंग इट’ का काफी आकर्षण देखा गया है।

First Published - November 10, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट